वाराणसी-छपरा MEMU ट्रेन 14 अक्टूबर से

बलिया: बलिया स्टेशन पर सांसदों द्वारा सौ फुट ऊंचे स्तम्भ पर ध्वजारोहण और छपरा-वाराणसी MEMU ट्रेन सेवा शुरू होने के अवसर पर सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है. नयी MEMU ट्रेन की सेवा 14 अक्टूबर को बलिया स्टेशन पर दिन के 11.30 बजे आरंभ होगी.

यह ट्रेन सुबह 5.00 बजे वाराणसी से चलकर 8.22 बजे बलिया और 9.50 बजे छपरा पहुंचेगी. फिर छपरा से सुबह 10.05 बजे चलकर 11.45 बजे बलिया और 14.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें – बलिया के रूट पर वाराणसी मंडल की पांच ट्रेनें फिलहाल निरस्त

इसके बाद दोपहर बाद 14.25 बजे वाराणसी से चलकर 17.00 बजे बलिया और 18.35 बजे छपरा पहुंचेगी. इसके बाद छपरा से 19.00 बजे चलकर20.32 बजे बलिया और 23.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

ट्रेन में कुल 08 कोच हैं, जिनमें 06 सामान्य कोच और 02 मोटर कार (वेंडर सीट के साथ) उपलब्ध है. इसकी वहन क्षमता 1572 व्यक्ति (618 सीटिंग एवं 954 स्टैंडिंग) है. यह गाड़ी रविवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन चलेगी.(तस्वीर प्रतीकात्मक है )

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’