रेवती(बलिया)। दो विभिन्न जगहों पर बुधवार के दिन हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. मां पचरुखा देवी गायघाट स्थल पर वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची धीरा छपरा निवासीनी 65 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी शिव गोविन्द किसी काम से रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर गई. इसी बीच तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गई. जिसकी वजह से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई. लोगों द्वारा घायल महिला को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह बाइक से रेवती की तरफ आ रहे थे. इसी बीच डीहू के कुंआ के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर असंतुलित होकर गिर पड़े. गंभीरावस्था में उन्हें सीएचसी रेवती लाया गया. जहां चिकित्सको ने उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.