नॉन-इंटरलॉक के कारण ये ट्रेन रहेंगी निरस्त, इनके मार्ग परिवर्तन

वाराणसी : परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल के कियूल रेलवे स्टेशन पर नान-इन्टरलॉक कार्य किया जायेगा. इस कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण और कुछ गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किये गये.पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क कार्यालय से यह जानकारी मिली है.

निरस्तीकरण :

1. 18 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक सियालदह से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया दैनिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

2. 19 मार्च से 03 अप्रैल 2020 तक बलिया से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह दैनिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

3. 23 मार्च और 30 मार्च 2020 सोमवार को कोलकाता से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13137 कोलकाता- आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी पूर्णतः निरस्त रहेगी.

4. 24 मार्च और 31 मार्च 2020 मंगलवार को आजमगढ़ से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

5. 20 मार्च और 27 मार्च 2020 शुक्रवार को आसनसोल से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13507 आसनसोल-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

6. 21 मार्च और 28 मार्च 2020 शनिवार को गोरखपुर से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

7.17, 24 और 31 मार्च 2020 मंगलवार को आसनसोल से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

8. 18, 25 मार्च और 01 अप्रैल 2020 बुधवार को गोंडा से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

9. 19, 26 मार्च और 02 अप्रैल 2020 गुरुवार को भागलपुर से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

10. 17,24, मार्च और 31,मार्च 2020 मंगलवार को जम्मूतवी से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

11. 16 मार्च से 01 अप्रैल 2020 तक टाटा से प्रतिदिन अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

12. 19 मार्च से 04 अप्रैल 2020 तक छपरा से प्रतिदिन अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

13. 17 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक छपरा से प्रतिदिन अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 18191 छपरा – फर्रुखाबाद डेली उत्सर्ग एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

14. 18 मार्च से 03 अप्रैल 2020 तक फर्रुखाबाद बाद से प्रतिदिन अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 18192 फर्रुखाबाद-छपरा डेली उत्सर्ग एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

मार्गपरिवर्तन (डाईवर्जन) :

1. 18 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग डेली विभूति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखूंटा-गया- पं दीनदयाल उपाध्याय नगर के रास्ते चलाई जाएगी.

2. 18 मार्च से 01 अप्रैल 2020 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा डेली विभूति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दीनदयाल उपाध्याय नगर -गया- प्रधानखूंटा – आसनसोल के रास्ते चलाई जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’