Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
के के पाठक, बलिया
बलिया. हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त यानी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बलिया में थखेल सप्ताह का आयोजन किया गया था। इसके अन्तर्गत 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 अगस्त को किया गया. इसमें कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम एवं सनबीम ए के मध्य खेला गया.
दोनो ही टीमों ने काफी जुझारू खेल का प्रदर्शन किया जो निर्धारित अवधि तक 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रही. फैसला टाईब्रेकर में स्टेडियम टीम 3-2 से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया .
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि त्रिभुवन, मुख्य राजस्व अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रहे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ निरन्तर खेल के प्रति समपर्ण से ही मेजर ध्यान चन्द के सपनों का साकार किया जा सकता है.
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता टीम स्टेडियम एवं उप विजेता टीम सनबीम स्कूल ए के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. उक्त प्रतियोगिता अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी की देख-रेख में आयोजित की गयी. जिसमें निर्णायक सरदार मो0 अफजल, अंकुर गुप्ता, सूरज चौरसिया, अंकित पाण्डेय पंकज साहनी, मुकेश सिंह, शंकर कुमार एवं सचिन मिश्रा रहे .
——————–
जिले के ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, वे एसवीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराएं
बलिया. राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी0 आई०) में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार/संस्थानवार/ व्यवसायवार ई-फार्म में वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है. निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया-2024 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय,
स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमत्रित किया जा रहा है. ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है, कि वेबसाइट http://www.scvtup.in पर बने लिंक जनपद के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाइन ‘”Submission” पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि करनी होगी।
तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तृत किये गये विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आंवटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा.
अभ्यर्थी द्वारा अपना मोबाइल नम्बर, जन्न तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि अंकित कर वेबसाइट पर नवीन विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी.नवीन विकल्प पंजित किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट: http://www. sevtup.in पर 31 अगस्त से 02 सितंबर रात्रि 12 बजे तक की जा सकेगी.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.