मतदाता जागरूकता के लिए लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार, संगीत के क्षेत्र से डॉ0 अरविंद उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई. कार्यक्रम के माध्यम से जिले भर के युवा मंडल के सदस्यों और महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिभाग कर गायन, नाटक, नृत्य, कविता पाठ आदि विधाओं के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया

मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया. विद्यालय चक भङीकरा, नवानगर में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी उत्साह के साथ रंगोली बनाई. यह रंगोली मतदान …

साइकिल की सवारी कर डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

अधिकारियों ने पूरे नगर में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतन्त्र के पर्व में मतदान के महत्व का संदेश दिया गया.

छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली

छात्राओं ने लोगों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया

मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने अपने कैम्प कार्यालय से मतदाता जागरूकता अभियान प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

जनतंत्र में बढ़ चढ़ कर करें भागीदारी – डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि जन की सहभागिता पर ही जनतंत्र की उपादेयता निर्भर है. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदान के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के सहयोग से ही हम लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत देश व प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करते है.

मतदान करना हक ही नहीं, जिम्मेदारी भी – डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. मतदान करके ही हम लोकतंत्र में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं.

नुक्कड़ नाटक के जरिए वोटरों को जागरूक किया

पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के तत्वावधान में रविवार को माधोपुर उर्फ़ भरतपुर गांव में स्वच्छ भारत अभियान तथा मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.