नुक्कड़ नाटक के जरिए वोटरों को जागरूक किया

रसड़ा (बलिया)। पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के तत्वावधान में रविवार को माधोपुर उर्फ़ भरतपुर  गांव में स्वच्छ भारत अभियान तथा  मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.

rasra_3 rasra_2

इसे भी पढ़ें – बैरिया में निकली मतदाता जागरूकता रैली

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कस्तूरबा गांधी के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. संस्था प्रतिनिधि सिस्टर साधना ने स्वच्छ भारत अभियान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए संस्था का परिचय दिया. समिति के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया. बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान को तभी सफल बनाया जा सकता है, जब गांव खुले में शौच मुक्त हो. आज अधिकांश गांव खुले शौच मुक्त हो गए हैं. आप लोग भी खुले शौच मुक्त होने का संकल्प ले. मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 9 अक्टूवर एवं 23 अक्टूवर को बीएलओ गांव में उपस्थित रहेंगे. मतदाताओं का नाम जोड़ने घटाने एवं संशोधन किए जाने पर विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर 355 लोगों की भागीदारी थी. गोष्ठी में तहसीलदार आलोक कुमार, डायट प्राचार्य कुबेर सिंह, ग्राम प्रधान धुरेग कान्त शर्मा, रविन्द्र सिंह, भृगुनाथ सिंह, जयप्रकाश प्रदीप आदि लोग शामिल रहे. अंत में संस्था के समन्वयक पंकज कुमार सिंह द्वारा समापन किया गया.

इसे भी पढ़ें – महिला मतदाताओं की तादाद बढ़ाने पर जोर