संक्षिप्त समाचार: आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को सांसद ने बांटे टेबलेट व स्मार्टफोन

प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त एवं सक्षम बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत स्थानीय कस्बा स्थित द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पीजी कॉलेज में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें महाविद्यालय की स्नातकोत्तर की 65 छात्राओं को कॉलेज के संस्थापक श्री आनन्द मोहन सिन्हा जी के करकमलों द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया.

अनफिट बसों से बच्चों को स्कूल ना भेजें- एआरटीओ

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक से अनुरोध किया है कि अनफिट स्कूल बसों से अपने बच्चों को स्कूल में ना भेजें.

मुण्डन संस्कार में गया बालक गंगा नदी में डूबा,मचा कोहराम

रामपुर उदयभान बलिया निवासी व पूर्व सभासद जितेंद्र यादव का 16 वर्षीय पुत्र नंदन अपने ननिहाल
दुबहर थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी सुदामा यादव के पौत्र के मुंडन में चैनछपरा घाट पर आया था. जहाँ स्नान करते समय उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी मे चला गया,और डूब गया. घटना करीब 11 बजे की है.

स्कूल चले हम रैली को विधायक केतकी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रैली में बच्चों द्वारा नारा “ घर घर में यह दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे”, “मम्मी -पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” आदि नारे लगाए गए.

‘आओ कुछ अच्छा करें’ के रचनात्मक अभियान के तहत रिटायर्ड फौजियों का हुआ सम्मान, असहाय महिलाओं को बांटी साड़ी

कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोचार के बीच मां वैष्णोदेवी के तश्वीर का पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम के आयोजक सन्तोष केशरी के घर की महिलाओं ने किया. साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रम्हेश्वर नाथ पाण्डेय ने गरीब महिला को साड़ी लेकर किया.

गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण के लिए निकाली कलश यात्रा

यह यात्रा कार्यक्रम स्थल से सुबह 9 बजे शुरू हुई, जो रामपुर मड़ई, असढ़िया होते हुए योगी बीर बाबा के धाम पर पहुंची. यहां वैदिक मंत्रों के साथ कलशों में जल भरा गया. अनेक गांवों का चक्रमण करते हुए यह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. आरती, शांतिपाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण

इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने महाविद्यालय के छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी राजेश्वर डॉ धनंजय सिंह डॉ रजनी कांत तिवारी डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे डॉ रोहित कुमार डॉ दीपक कुमार झा मनीष पाठक के अलावा विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे. संचालन डॉ विवेक कुमार सिंह ने किया.

बेल्थरारोड बस डिपो में बिना टेंडर के एक प्राइवेट दुकान खुल जाने से लोगों में भारी आक्रोश

बेल्थरारोड बस डिपो में अधिकृत दुकानदार हर महीने राज्य सड़क परिवहन निगम बस डिपो अधिकृत छः दुकान से हर माह 30000 रुपये किराया वहन करती है जिसके बावजूद भी दोनों गेट पर अनाधिकृत दुकान खुली रहती है. जिससे अधिकृत दुकानदार भी परेशान होते हैं, तो वहीं परिवहन निगम के आला अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए धन उगाही का काम जारी रखते हैं जिसको लेकर समक्ष की स्टाल संचालक द्वारा एक विज्ञापन जिलाधिकारी को रजिस्ट्री द्वारा भेजा गया.

पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में दो अभियुक्तों का चालान

मुखबीर द्वारा सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए चौकी प्रभारी राजीव कुमार कांस्टेबल अक्षय शुक्ला तुरंत रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे ही थे कि अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया.

सिकंदरपुर: शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में सेवानिवृत्त अध्यापकों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय यादव व विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य विकायल भारती, वरिष्ठ प्रवक्ता मनीराम सिंह व हिमांचल यादव ( वित्त व लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा) रहे. पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि शिक्षक व छात्र का पवित्र संबंध हमारी गौरवशाली परंपरा रही है. एक शिक्षक छात्र के गुणों को निखारकर राष्ट्र के लिए समर्पित करता है.

बांसडीह: उप जिलाधिकारी के निर्देश पर सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया

तहसीलदार ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में ग्राम समाज की जमीन खलिहान पर गांव के कुछ लोगों द्वारा उस पर कच्चे और पक्के निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा किया गया था. उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

पानी के महत्व को समझने की जरूरत- शशिकांत चतुर्वेदी

आज पुरी दुनिया में पानी संकट विकराल हो गया है जल स्रोत सुख रहें हैं तथा पर्यावरण के जरुरतो के अनुरूप जीवन शैली नहीं अपनाने से कठिनाईया बढ़ रही है जरुरत है हम सब‌ पानी के महत्व को समझें तथा उसके अनावश्यक दोहन से बचें।