सिकंदरपुर: शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में सेवानिवृत्त अध्यापकों को किया गया सम्मानित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शिक्षक ज्ञान की रोशनी से समाज को दिशा देते हैं : पूर्व विधायक

सिकंदरपुर, बलिया. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय कम्पोजिट जूहा स्कूल के प्रांगण में शैक्षा उन्नयन गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय यादव व विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य विकायल भारती, वरिष्ठ प्रवक्ता मनीराम सिंह व हिमांचल यादव ( वित्त व लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा) रहे. पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि शिक्षक व छात्र का पवित्र संबंध हमारी गौरवशाली परंपरा रही है. एक शिक्षक छात्र के गुणों को निखारकर राष्ट्र के लिए समर्पित करता है. गुरू की भूमिका ज्ञान के साथ-साथ देश की सभ्यता, संस्कृति और परंपरा से शिष्यों को अवगत करना भी है ताकि भविष्य की बुनियाद और मजबूत हो सके.

डायट प्राचार्य ने कहा कि कर्मवीर कभी सम्मान का अकांक्षी नहीं होता इससे उसकी आदर्शवादिता प्रभावित होती है. व्यक्ति का सम्मान वास्तव में उसका कृतित्व, व्यक्तित्व एवं सामाजिक सेवा का परिणाम है. जिससे उसे पूरी निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र में अत्यधिक उर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. हिमांचल यादव ने कहा कि कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने में माता-पिता के बाद गुरू का ही योगदान सर्वोपरि होता है। इस लिए गुरू को सम्मान देकर ही समाज का भला हो सकता है.  इसी परम्परा को अपनाते हुए आज सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान दिया गया है.

इसके पूर्व अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सेवानिवृत्त पूर्व खण्ड शिक्षाधिकारी एसएन त्रिपाठी, शिक्षक चंद्रमा राम, ओमप्रकाश सिंह, अजय कुमार वर्मा, इकबाल अहमद, जनार्दन सिंह, काशीनाथ राय, जहीर आलम अंसारी, अवधेश पांडेय, मुक्तेश्वर राय, लतीफ अहमद, त्रिवेणी राय, लल्लन शर्मा, राजेन्द्र मिश्र, श्याम नारायण पांडेय, सैयद मिनहाजुद्दीन, भगवान प्रसाद, राजाराम वर्मा, विश्वनाथ यादव, लक्ष्मी राय, रमाकांत सिंह, प्रभुनाथ प्रसाद, गीता मिश्रा, यशोदा देवी, गीता राय, गिरीश कुमारी राय, मंजू सिंह, शिवकुमारी देवी सहित 28 शिक्षकों को धार्मिक पुस्तकें एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर सैकड़ो शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे. अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व आभार प्रकट बीईओ प्रभात श्रीवास्तव ने किया.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)