समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर, बैरिया में होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती केतकी सिंह, विधायक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आत्रेय मिश्रा, उपजिलाधिकारी, बैरिया एवं श्री रजत सिंह, नायाब तहसीलदार, बैरिया उपस्थित रहेंगे.
Tag: सम्मान समारोह
पत्रकार विजय शंकर पांडे को तिलक सम्मान मिलने पर श्री राय ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री पांडे जी का सराहनीय योगदान रहा है. कई राज्यों के अनेक समाचार पत्रों के माध्यम से उन्होंने पत्रकारिता को ऊंचाई प्रदान की. वे लंबे समय तक दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण और बलिया लाइव के संपादकीय विभाग से जुड़े रहे. मूल रूप से बलिया के बसुधापाह गांव निवासी विजय शंकर पांडे अब काशी के होकर रह गए हैं.
हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में जनपद के तीन जांबाज पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह एवं मनोज गुप्ता को पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी बलिया द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सभा अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम से माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के पत्रकारों ने इन तीनों पत्रकार साथियों के साहस और धैर्य की सराहना की जिन्होंने सच को उजागर करने के लिए जेल तक जाने से भी परहेज नहीं किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान देने वाला भाजपा पार्टी ही सर्व समाज का भला कर सकता है. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कौशल सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रतुल ओझा, शैलेश पासवान आदि ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मौजूद लोगों से पार्टी को मजबूत करने को कहा.