सिकंदरपुर(बलिया)। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार महासंघ बलिया के तत्वाधान में 17 दिसंबर को 11:00 बजे दिन से स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें नवानगर, पंदह, नगरा एवं सीयर ब्लॉकों के सत्र 2016-17 के हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में 75% से ज्यादा अंक पाने वाले स्वजातीय छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष डा.सुरेश प्रजापति ने बताया कि समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे.