हल्दी थाना क्षेत्र के पण्डितपुरा निवासी अविनाश पांडे(18) पुत्र मृत्युंजय पांडे उर्फ टुनटुन बलिया से अपने गांव जा रहे थे तभी उदयपूरा ढाले के सामने अचानक किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण अपनी बुलेट यूपी 60 एयू 0707 से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. इसकी जानकारी किसी ने थानाध्यक्ष दुबहर को सूचना दी.