बलिया। जनपद के प्राथमिक विद्यालय चितबड़ागांव में कार्यरत सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार गौतम की पत्नी, पिता व पत्नी के पिता अर्थात ससुर का लखनऊ जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उनका लड़का गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना पर शिक्षक तुषारकांत राय, कृपाशंकर पाण्डेय, धनंजय शर्मा, भरत गुप्त, सुशील पाण्डेय कान्हजी ने हृदय विदारक घटना पर दुख व्यक्त किया है. प्रमोद गौतम की पत्नी की मां भी हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में प्रधानाध्यापिका हैं.