दुबहर, बलिया. शहर के कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर में ट्रक एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल चालक 55 वर्षीय लल्लन यादव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. लल्लन यादव शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी थाना दुबहर के निवासी है. इनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि इनके पुत्र 21 वर्षीय रोहित यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जिनकी वाराणसी जाते समय रास्ते में मौत हो गई. यह जानकारी शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी के प्रधान द्वारा मिली है.
रोहित यादव का विवाह पिछले साल 29 मई को रेवती के गांव गोबर ही में हुआ और इस वर्ष अप्रैल में गवना होना तय था. घटना सुबह 6:30 की है. मृतक अपने पुत्र के साथ दूध लेकर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 60 एओ 1251 से बलिया जा रहे थे. काशीपुर में ट्रक ने इनको कुचल दिया. घटनास्थल पर ही इनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद सूचना के उपरांत कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ट्रक एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले कर चली गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस भेज दिया गया. दुर्घटना में शव क्षत-विक्षत हो गया था.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)