Tag: दियारा
सिंचाई विभाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में घाघरा नदी का जलस्तर डीएसपी हेड और मांझी पर घटाव पर है, जबकि चांदपुर में स्थिर है. गंगा नदी का जलस्तर गायघाट पर 56.57 मी है, जो बढ़ाव पर है. खतरा बिंदु से नीचे है. घाघरा नदी का जलस्तर डीएसपी हेड पर 64.380 मी, चांदपुर में 59.10 मी तथा मांझी में 55.10 मी है. टोंस नदी का जलस्तर पिपरा घाट पर 57.20 है, जो बढ़ाव पर है.
कंसपुर एवं मोहम्मदपुर के दियर क्षेत्र में पाइप लाईन द्वारा जलापूर्ति किए जाने वाले काम का लोकार्पण राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया. सांसद ने कहा कि दियारे क्षेत्र के लोगों को भूमिगत पाइप लाइन द्वारा पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए अध्यक्ष साधना गुप्ता एवं प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त बधाई के पात्र हैं.