बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। कंसपुर एवं मोहम्मदपुर के दियर क्षेत्र में पाइप लाईन द्वारा जलापूर्ति किए जाने वाले काम का लोकार्पण राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया. सांसद ने कहा कि दियारे क्षेत्र के लोगों को भूमिगत पाइप लाइन द्वारा पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए अध्यक्ष साधना गुप्ता एवं प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त बधाई के पात्र हैं.
दियारे के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी – साधना गुप्ता
अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष साधना गुप्ता ने मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर को आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी. अध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त ने कहा कि बहुत दिनों से यह लालसा थी कि इस दियारे में भी शहर के मुहल्लों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हो. इसके पहली कड़ी की शुरूआत हो चुकी है. इस क्षेत्र को बिजली के प्रकाश से जगमगाने के लिए पोल, तार व ट्रांसफार्मर की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस अवसर पर अजय सिंह, दिनेश पाठक, गुड्डू चौधरी, राजेश गुप्त, अजीत वर्मा, रामजी गुप्त, संतोष गुप्त, संजय सिंह, अपूर्व पाण्डेय, अशोक वर्मा, अशोक सिंह, इमरान, जयराम यादव, कन्हेया यादव, मिट्ठू यादव, रामेश्वर यादव, रामधारी यादव, मुरली यादव, लल्लू यादव, रामाशंकर यादव, राजू यादव, विजय यादव आदि मौजूद रहे. संचालन परवेज रोशन ने किया. सभी का आभार ईओ संतोष कुमार मिश्र ने प्रकट किया.