सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री बनने पर गुरूवार को जनपद में प्रथम आगमन पर जगह जगह रोक कर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया.
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. हमारी पार्टी शुरु से ही गरीबों व असहायों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रही है. तानाशाहों के विरुद्ध सीना तान कर खड़ी रही है.
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के तेवर अब कुछ ज्यादा ही तल्ख होते जा रहे हैं. पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर अब सीधे तौर पर भाजपा की बखियां उधड़ने में जुट गए हैं.
शिवपाल यादव द्वारा गठित समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को आज दूसरे दिन ही झटका लगा, जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनका मोर्चा से कोई गठबंधन नहीं होगा.
प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले के साथ चल रहे उनके सुरक्षा दस्ते का एक वाहन शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. इसमें एक बाइक सवार के अतिरिक्त ड्राइवर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बस स्टैण्ड के समीप स्थित मैदान में शनिवार की देर सायं केबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.