
Tag: एसपी







रात्रि करीब 9 बजे अखाड़ा के अध्यक्ष पवन वर्मा के नेतृत्व में निकला जुलूस वर तर, मोहल्ला भीखपुरा व गन्धी का भ्रमण करते हुए मध्य रात में मुख्य बाजार में स्थित जल्पा चौक में पहुंच कर समाप्त हुआ. भ्रमण के दौरान जुलूस में बजाए जा रहे भक्ति गीतों एवं युवाओं द्वारा बुलंद किये जा रहे जय महावीर के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. निर्धारित समय से काफी विलम्ब से निकले जुलूस को देखने के लिए जगह- जगह महिलाओं, बच्चों व वृद्धों का समूह इकट्ठा था.



सभी स्थानों पर अनाउंसमेंट कर बताया कि चुनाव में किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आप अपने मत का प्रयोग निर्भीक व निष्पक्ष होकर करें! वहीं यदि किसी तरह की कोई भी व्यक्ति धमकी देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है.









