बैरिया: पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य, थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी और एसडीएम बैरिया से कालेज में अनधिकृत गैर छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने मंगलवार को इस संबंध में पत्रक सौंपा.
अपने पत्रक में छात्र नेताओं ने लिखा है कि कालेज के पूर्व छात्र परिसर में रैंप तक मोटरसाइकिल लेकर तेज आवाज करते हुए आए दिन घुस आते हैं. हार्न बजाकर पठन-पाठन में व्यवधान डालते हैं. ऐसे लोगों को बिना किसी विशेष जरूरी कार्य के कालेज में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है.
छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में छात्रसंघ के महामंत्री रंजन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रवि सिंह, पूर्व महामंत्री दीपक शर्मा, इंद्रजीत यादव, मनू सिंह, आदित्य शर्मा, पंकज तिवारी, राहुल केसरी आदि भी मौजूद थे.