ओम प्रकाश राजभर बोले ‘मेरी सरकार बनी तो प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री इलाज’

रसड़ा (बलिया).सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गौरा गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सुभासपा समर्थकों की भारी भीड़ जुटी और ओम प्रकाश राजभर ने जनता से तमाम लुभावने वादे किए.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘मेरी सरकार बनी तो फ्री शिक्षा, फ्री साइकिल, फ्री बिजली व बिना इंट्रेस्ट के लोन दूंगा. इसके बावजूद अगर कोई अपने बच्चे को स्कूल नही भेजेगा तो ऐसे अभिभावकों को जेल भी भेजूंगा’.

राजभर ने यह भी कहा कि इतनी ठंडी में ओवैसी साहब से जब हाथ मिलाया तो विरोधियों में गर्मी आ गयी. उन्होंने अपने काम गिनाते हुए कहा कि जिसको देखना है गाजीपुर की जहूराबाद विधान सभा में जाके देखे. पिछले चार साल में उन्होंने गरीबों को इलाज के लिए 6 करोड़ रुपए दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी सरकार आ गयी तो प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री इलाज कराऊंगा.

गौरा गांव में इस कार्यक्रम के लिए सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता बाइक जुलूस निकाल कर और ट्रैक्टरों से कार्यक्रम स्थल पर पहुचे. जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह यादव ने ओम प्रकाश राजभर सहित उनके परिजनों पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अरविंद राजभर, पार्टी नेता अरुण राजभर, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी तारा मुनि को अंगवस्त्रम व तलवार भेंट कर सम्मानित किया.

इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश राजभर ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा को लगाने के लिए अपनी जमीन दान में देने वाले गौरा निवासी रमाशंकर राजभर को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. इस मौके पर सुनील सिंह, श्रीभंगवान राजभर, शैलेश सिंह, जावेद अंसारी, कलाम अंसारी, बृजेश कन्नौजिया, गोविन्द राजभर, मोनू राजभर, पुष्कर चन्द सत्या, आशीष राजभर, हिमांशु यादव आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता रमाशंकर राजभर एवम संचालन जिला अध्यक्ष सुग्रीव राजभर ने किया.
(रसड़ा से एसके सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’