Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
के के पाठक, बलिया
बलिया. ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष मनाए जाने के क्रम में शासन द्वारा स्कूली बच्चों के विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा हैं . इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में किया गया .
कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.अखिलेश कुमार सिन्हा एवं राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला अध्यापक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया के इस प्रतियोगिता में कुल 74 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, सनबीम स्कूल अगरसंडा एवं ज्ञानपीठिका स्कूल जिला बस्ती के बच्चों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित पोस्टर का निर्माण किया।
सीनियर वर्ग में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के अमन कुमार वर्मा एवं गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज की आनंदी यादव को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, सनबीम स्कूल अगरसंडा की रिया सरोज एवं ज्ञानपीठिका स्कूल जीरा बस्ती की अर्पण गुप्ता को द्वितीय स्थान के साथ ही जीजीआईसी की तपस्या सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ .
जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक में केवल ज्ञानपीठिका स्कूल जीराबस्ती के बच्चों ने प्रतिभाग किया,जिसमें अक्षय कुमार रावत को प्रथम, प्रीति प्रियदर्शनी को द्वितीय एवं अनन्या उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया . कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कलाध्यापक मिथिलेश कुमार सिंह, सनबीम स्कूल अगरसंडा से नूरूल हक, ज्ञानपीठिका से शशि प्रभा सिंह एवं रोहित कुमार के साथ ही विद्यालय के सभी अध्यापक एवं कर्मचारीयों ने सहयोग किया .इस प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अखिलेश कुमार सिनहा ने काकोरी की घटना पर विस्तार से जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.
सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली में छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह
बेल्थरारोड। सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली में छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेधावियों को अलंकृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेंद्र पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।
आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें राजशेखर मिश्र, ऋतिमा चौरसिया, अमान अशरफ, महिमा मद्धेशिया को स्कूल कप्तान व उप कप्तान, आयुष गुप्ता, श्रेया सिंह, शौर्य, देवश्री को एडिटर, प्रसन्न सिंह अविरल प्रताप सिंह, श्रेया चौहान, दिव्यांश जायसवाल को हाउस कप्तान चुना गया। मुख्य अतिथि ने परिषद के सभी पदाधिकारियों को अलंकरण से सम्मानित किया।
पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। डायरेक्टर डॉ जेआर मिश्र ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने आभार प्रकट किया।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.