कैंप लगाकर बच्चों को रोग प्रतिरोधी दवा सवर्ण प्राशन पिलाई

सिकन्दरपुर : लखनापार गांव में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वर्ण प्राशन कैम्प का आयोजन किया गया. कैंप में दर्जनों बच्चों को रोग प्रतिरोधी दवा सवर्ण प्राशन पिलाई गई.

कैम्प का का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नन्दन राय ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण अंचल में कैम्प आयोजित कर एसोसिएशन ने प्रशंसनीय कार्य किया है.

विशिष्ट अतिथि आयुष मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व केंद्रीय महासचिव डॉ एसएम त्रिपाठी ने एक बच्चे को दवा पिला कर कैम्प का शुभारंभ किया.

 

 

विशिष्ट अतिथि डॉ त्रिपाठी ने स्वर्ण प्राशन के बारे में कहा कि यह बच्चों के रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है.

इस के पूर्व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ लालबहादुर कुशवाहा ने दोनों अतिथियों का मालाएं पहना कर स्वागत किया. बाद में कैम्प प्रभारी डॉ प्रियंका वर्मा की देख रेख में बच्चों को स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई गई.

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सैयद शूएबुल इस्लाम, डॉ दीना प्रसाद, डॉ फुलेश्वर वर्मा, डॉ जयनेन्द्र कुमार सिंह, डॉ नरेन्द्र कुमार,ग्रामप्रधान सन्तोष गिरि आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’