कुंए में डूबकर एक वृद्ध की मौत

केशव यादव पुत्र स्व परशुराम यादव उम्र 62 वर्ष निवासी शाहपुर अक्सर घर से कभी निकल जाया करते थे. मंगलवार की रात्रि में भी अचानक घर से निकल गए और घर नही लौटे. घर वाले खोजबीन किये पर कही पता नही चला. सुबह के वक्त लोग टहलने निकले तो खेत के पास कुँए में एक शव देखकर हो हल्ला हुआ. इसी बीच किसी ने प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कुँए से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान केशव यादव निवासी शाहपुर के रूप में कई गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यय परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया.

अंतर प्रांतीय दो वाहन चोर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

अभियुक्तगण से नाम पता पूछने पर अपना नाम सरोज नट पुत्र झंझट नट निवासी सईहार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार व दूसरे ने सोनू नट पुत्र शिवजी नट निवासी मिसिर का मठिया थाना बैरिया जनपद बलिया कारण होना बताया.

भाजपा के बागी बने सुरेंद्र सिंह , बैरिया से 11 को करेंगे नामांकन

अपार समूह के साथ बैरिया तिराहा पर पहुंचकर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने द्वाबा के मालवीय स्व0 मैनेजर सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

एमएलसी चुनाव अब 9 अप्रैल को, 12 को मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की अधिसूचना 15 मार्च को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 22 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को और नाम वापसी 25 मार्च तक की जा सकेगी.

युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

रेलवे क्रासिंग के केबिन मैन ने बताया कि उक्त युवती अचानक ट्रेन के सामने पहुँच गई. जबतक लोग कुछ समझते तबतक काफी देर हो चुकी थी. समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. वैसे घटना के समय शव के समीप उपस्थित कुछ लोगों का कहना था कि उक्त युवती एक दो दिन से रेलवे स्टेशन के आसपास नजर आई थी. फिलहाल देर रात तक उसकी पहचान नहीं की जा सकी थी.

वाहन चेकिंग के दौरान 150 पेटी देसी शराब बरामद

पूछताछ करने पर वाहन चालक ने बताया कि यह देसी शराब शिवपुर दियर नंबरी के लाइसेंसी दुकान पर जा रहा है. लेकिन कागजात मांगे जाने पर 100 पेटी का ही कागजात दिखाया. बाद बाकी 50 पेटी का कागजात रेवती क्षेत्र के किसी दुकान के नाम का था. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 50 पेटी शराब का कागजात रेवती थाना क्षेत्र के दुकान के नाम का है. अतः गलत रूट से शराब ले जाने को अवैध माना जाएगा. फिलहाल दुबहड़ पुलिस ने मैजिक एवं शराब सहित चालक को हिरासत में लेकर अगली विधिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सुझाव मांगा है.

बलिया में मंगलवार को 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद पासवान व विनोद वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया स्वामीनाथ साहनी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से शुभा सपा के महेंद्र चौहान तथा राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया फेफना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी के अवधेश वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

news update ballia live headlines

उर्बरक की दुकानों पर छापेमारी, संदिग्ध पाए जाने पर उर्बरक के पांच और कृषि रसायन के दो नमूने लिए

छापेमारी के दौरान अंकित खाद भंडार , जय बजरंगबली खाद भंडार , राज खाद भंडार , किसान सेवा केंद्र , विश्वनाथ सिंह खाद भंडार , शक्ति धाम खाद भंडार, कुशवाहा खाद भंडार , जय मां वैष्णो खाद भंडार, बाबा खाद भंडार , जगत खाद भंडार, ओम ट्रेडर्स,आदित्य ट्रेडर्स की दुकानों पर उर्वरक के स्टाक का मिलान किया गया , साथ ही संदिग्धता की स्थिति में उर्वरक के 5 नमूने एवं कृषि रक्षा के दो नमूने ग्रहित किये गए तथा जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजने की कार्रवाई की गई

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बांसडीह की सीओ ने नागरिकों के साथ की बैठक

सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा है चुनाव में वोट डालना अपना सभी का अधिकार है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे , इसका आप सभी लोगों के ध्यान रखना है. अगर कहीं किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी का अंदेशा है, तो आप लोग तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई होगा. अगर चुनाव में कोई व्यवधान डालेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप सभी लोग समय से आकर के अपना मत का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को भी वोट की मताधिकार के बारे में समझाये. वोट डालना सभी लोगों के लिए जरूरी है.

news update ballia live headlines

दो जगहों पर चोरो ने दी पुलिस को खुली चुनौती

गुप्तेश्वर प्रजापति ने बताया कि सुदिष्ट बाबा मेला के समीप साई मंदिर के बगल में गुमटी में परचून का सामान बेचकर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. चोरों ने गुमटी में रखा सामान की चोरी करने के साथ ही अन्य सामानों को इधर उधर फेंककर तहस नहस कर दिये हैं. वहीं दूसरी चोरी की घटना लाला टोला (सिताबदियारा ) निवासी जलालुद्दीन के जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बाबू के डेरा चट्टी पर रखी गुमटी में से तीस मुर्गा चोर चुरा कर चले गए.

बलिया नगर से बागी हुए भाजपा के नागेंद्र पांडे, बसपा से करेंगे नामांकन

भाजपा के टिकट पर बलिया नगर क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके नागेंद्र पांडे ने बलिया नगर से दयाशंकर सिंह के भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषणा होने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है. आनन-फानन में उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से मिलकर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. बसपा के उमाशंकर सिंह ने घोषणा की कि बलिया नगर से बसपा के प्रत्याशी के रूप में नागेंद्र पांडे नामांकन दाखिल करेंगे.

बलिया जनपद के 6 विधानसभा क्षेत्रों से 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी, फेफना क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी जनार्दन सिंह, फेफना से ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में संग्राम सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह हुए बागी, मंगलवार को करेंगे नामांकन

अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को सुरेंद्र सिंह नामांकन करेंगे. बैरिया विधानसभा सीट से अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों में रहने वाले सुरेंद्र सिंह विधायक हैं.

फेफना विधानसभा से एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा

टिकट मिलने के बाद बलिया जनपद में प्रथम आगमन पर शमीम अंसारी का फेफना विधानसभा के स्थानीय कस्बा के त्रिकालपुर तिराहा,गड़वार बाजार,बाराबान्ध,रतसर सहित विभिन्न गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया.

ट्रांसफार्मर हटाए बिना रिपोर्ट भेज दी , कॉलोनी वासियों में आक्रोश

नगर पंचायत सहतवार निवासी सुनन्दा देवी पत्नी अखिलेश कुमार दुबे का नया मकान चैन राम बाबा इंटर कॉलेज के पास कॉलोनी के पास स्थित बागीचे में बन रहा है. कुछ दिन पहले सुनंदा देवी के लड़की का एक्सीडेंट हो गया था. लड़की का इलाज कराने अपने पति के साथ कानपुर चली गयी थी. इसी बीच बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा फुलवारी के गेट के पास बिना दूसरा पोल लगाये सिंगल पोल पर ही बिना अनुमति का ट्रांसफार्मर 10 केवीए का लगा दिया गया. जबकि खम्भे से सटे 9 फीट की उनकी दिवार खड़ी है. दिवार के पास ट्रान्सफार्मर लगने से अन्य कालोनी के लोगों को भी खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी, जिलाधिकारी महोदय बलिया,अधिशासी अभियंता तृतीय पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड से किया.

तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

फाइनल मुकाबला सुलतानीपुर व रघवली के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जिसमें रगोली के टीम ने 12 ओवरों में 131 रन निर्धारित लक्ष्य दिया, सुलतानीपुर की टीम ने 12 ओवर में आठ विकेट पर 91 बना पाया और रघवली की टीम ने 41 रन से मैच पर जीत लिया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज धीरज शर्मा को दिया गया.

गर्मी निकालने वाली धमकी का जवाब दस मार्च को भर्ती निकालने का एलान कर देंगे- रामगोविंद चौधरी

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने अपने वोटों से 1977 में आपातकाल और उसके अहंकार का उचित जवाब दिया था.

इस बार 2022 में भी उसी तरह का जवाब उत्तर प्रदेश में गर्मी निकालने की धमकी देने वालों को मिलेगा.

अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ख्य अतिथि सह अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उ0प्रदेश जय नारायण पांडेय ने अपने संबोधन में उपस्थित अध्वक्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि मेरे लिये अधिवक्ता हित सर्वोपरि है. मैं अपने अधिवक्ताओं के हित के विपरीत कोई भी समझौता मैं कत्तई बर्दाश्त नहीं करता. अधिवक्ता हित की लड़ाई मैं अपने स्तर लगातार लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे तहसीलों में ऐसी कोई चिकित्सकीय व्यवस्था नहीं है जिससे कि किसी अधिवक्ता की अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल तक पहुंचाया जाय.

पूर्व की सरकारों में खुलेआम गुंडागर्दी और लूट को जनता अभी भूली नहीं- विकेकानंद

विवेकानंद जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में योगी व देश मे मोदी के कार्यो का गुणगान पूरा विश्व कर रहा है. आज विपक्ष इनके विकास कार्यो से खासा परेशान है. पूर्व की सरकारों में खुलेआम गुंडागर्दी,जमीन कब्जा, हत्या, लूट को जनता अभी भूली नहीं है. योगी जी बुल्डोजर ने ऐसे माफियाओं के कब्जाकर बनाये गये आलीशान बिल्डिंग को तोड़कर उस जमीन पर बिल्डिंग बनाकर गरीबों को आवास दिया जा रहा है. यह कार्य योगी व मोदी राज में ही संभव है.

पुरातन छात्र सम्मेलन में छात्र-छात्राएं अंगवस्त्र से सम्मानित

महाविद्याल के संस्थापक व प्रबन्धक श्री लल्लन सिंह ने व्यक्त किया. पुरातन छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार में शिक्षक एवं ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय मानव निर्माण की अवधारणा पर काम करता है महाविद्यालय के विकास में पुरातन छात्रों की सहभागिता हमेशा बनी रहेगी राजेश मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके निकलने वाले अधिकार छात्र छात्राएं आज सरकारी सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं विशिष्ट अतिथि डॉ० गरिमा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुरातन छात्र सम्मेलन समारोह का आयोजन महाविद्यालय की विशिष्टता और उसकी अलग पहचान को स्पष्ट अभिव्यक्त करता है.
मुख्य अतिथि प्रो0 उपाध्याय ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय की यह पहल सराहनीय है और मैं इसके आयोजक को शत-शत नमन करता हूं.

शतचंडी महायज्ञ की गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

कलश यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर सिंगाही, कोलकला, चांदपुर , महाराजपुर होते हुए सरजू घाट पर पहुंचे. वहां से श्रद्धालु सरयू नदी का जल लेकर फिर वापिस पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंचे. महायज्ञ में रामलीला का भी आयोजन किया गया है.

Bansdih police arrested 9 warrantees

गाजीपुर का अपराधी बलिया में गिरफ्तार

गिरफ्तार धर्मेंद्र पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट 1986 थाना हल्दी जनपद बलिया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है. अभियुक्त के खिलाफ बलिया जनपद के साथ साथ गाजीपुर जनपद में भी लगभग दर्जनों मुकदमा पंजीकृत है. धर्मेन्द्र कुमार सिंह को दोकटी थाना ले जाकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते मा0 न्यायालय चालान भेज दिया गया.

ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाका हर जगह लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान-अरुणेश कुमार पाठक

रिटायर्ड फौजी ने कहा कि वर्तमान समय में देश तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है.  ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाका हर जगह लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं. किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को सिलेंडर तो मुहैया करा दिया गया लेकिन सिलेंडर का दाम इतना बढ़ा दिया गया कि उसका रिफिल करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इस डबल इंजन की सरकार ने महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया.

बसंत पंचमी पर ग्रामीणों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत पं०अश्वनी कुमार उपाध्याय ने ज्ञान एवं स्वर की देवी, मां सरस्वती के चित्र पर दीप जला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया. गायक हरेराम पाठक ब्यास एवं गायक राजेश पाठक ने अपनी पारंपरिक फाग गीत- “जेहि सुमिरत सब काम बनतु है, सुमिरीले श्रीभगवान… “प्रण यही मेरो, एक राम से खेलब होरी…एवं ” इतसे निकली नवल राधिका, उतसे कुंवर कन्हाई.. व “इत शिव भूत- प्रेत लिए संग में, वाहन बैल सवारी..आदि गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झूमाया.

बेल्थरारोड : करंट लगने से दुकानदार की मौत

बेल्थरारोड नगर में भारत बूट हाउस दुकान के स्वामी एकरार अहमद की दुकान का ताला खोलते समय मौत हो गई. इसको लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर प्रवाहित करंट की जांच की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया. लोगों का कहना था कि यदि बिजली के करंट से मौत होती तो दुकान का एक ताला मृतक इकरार खोल चुके थे फिर दूसरा ताला वे नहीं खोल पाते