बैरिया : बलिया जिले के वशिष्ठ नगर गांव के निवासी सुमन्त कुमार सिंह को BHU के 101वें दीक्षांत समारोह में साहित्याचार्य की उपाधि से अलंकृत किया गया. साथ ही,प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के लिए उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया गया.
रेवती थाने के वशिष्ठ नगर गांव के निवासी कन्हैया सिंह और शांति देवी के लाल सुमंत ने अपनी उपलब्धियों को माता-पिता और गुरु के आशीर्वाद का परिणाम बताया. मित्रों के स्नेह और समाज के उत्साहवर्धन को अपनी सफलता का कारक कहा.
समाज के युवा वर्ग के लिए उनका संदेश है कि मेहनत करना महत्वपूर्ण है मगर उससे ज्यादा महत्वपूर्ण इस पर विचार करना है कि हम किस दिशा में मेहनत कर रहे हैं. सरलता सबसे बड़ी पूंजी है.