बलिया में डॉक्टर के बाद अब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में

बलिया। बलिया जिले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं. उधर, कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने आज बलिया में कोरोना के फैलते संक्रमण पर चिंता जताई है. उन्होंने आज पौधरोपण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जनता व प्रशासन दोनों को सावधान रहने की जरूरत है.

कोरोना पर जिले से लेटेस्ट अपडेट के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि जिले में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक रविवार को आई रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए. इसके बाद उनका आवास सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक के सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक का भी नमूना जांच के लिए भेजा गया है.

उल्लेखनीय है कि उक्त पुलिस अधिकारी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उन्होंने सीएचसी रसड़ा में अपना ब्लड प्रेशर भी चेक करवाया था, लेकिन पता नहीं चला. रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया. वे कोतवाली के अलावा रसड़ा, नगरा, उभांव और भीमपुरा थाने पर भी बराबर जाते रहते थे. नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश वर्मा ने बताया कि बहुत जल्द सम्बंधितों की भी सैंपलिंग होगी.

बलिया जिले की लेटेस्ट खबरें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’