news update ballia live headlines

योगी सरकार में ठगा महसूस कर रहे शिक्षा प्रेरक और शिक्षामित्र

एक तरफ डबल इंजन की सरकार ने सबसे अच्छा कार्य करने का दावा कर रही है. सारी समस्या समाप्त होगी. देश व प्रदेश आगे बढ़ेगा और आगे बढ़ रहा है, के बीच लोक शिक्षा प्रेरक, वर्षों से प्राथमिक विद्यालय का ताला खोलने वाले शिक्षा मित्र अपने को ठगा महसूस कर रहे है. सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू करते समय लोक शिक्षा प्रेरको को सब्जबाग दिया था कि प्रेरक नई उर्जा के साथ कार्य करेगें. लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

सरकार के खिलाफ शिक्षा प्रेरकों ने खोला मोर्चा पहली को बलिया, 15 दिसंबर को लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

सरकार ने प्रेरकों के साथ घोर अन्याय किया है. अपनी मांगों के संबंध में प्रेरकों का प्रतिनिधिमंडल बार-बार सरकार के मंत्रियों से मिलकर अपनी जायज मांगे रखता रहा है लेकिन किसी मंत्री ने प्रेरकों की बात सरकार तक नहीं पहुंचाई. सरकार प्रेरकों का बकाया मानदेय एवं सेवा बहाली नहीं करती है तो प्रेरक विधानसभा के सामने आंदोलन करने को विवश है.

22 सितम्बर को नई दिल्ली चलने की तैयारी में  लोक शिक्षा प्रेरक

लोक शिक्षा प्रेरक संघ ब्लाक नवानगर की एक बैठक क्षेत्र के कंठ मुक्तेश्वर धाम के प्रांगण में हुई

लोक शिक्षा प्रेरकों ने की तत्काल भुगतान की मांग

सिकंदरपुर(बलिया)। नवानगर बलाक के लोक शिक्षा प्रेरकों की एक बैठक कटघरा गांव स्थित कंठ मुक्तेश्वर धाम के प्रांगण में हुई .इसमें बकाया मानदेय के भुगतान में विलंब पर चिंता व्यक्त किया गया.

शिक्षा प्रेरकों के मानदेय भुगतान एकमुुश्त कराने की मांग

बलिया। साक्षर भारत योजना के तहत जनपद के शिक्षा क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षा प्रेरकों का 24 माह का मानदेय बकाया है. इसको लेकर प्रेरक संगठन प्रधानमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र …

शिक्षा प्रेरकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगी : ऊषा राय

प्रेरकों की हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी. इसके लिए मैं अपने सभी प्रेरक भाई-बहनों को आज ही आश्वस्त कर रही हूँ. उक्त उद्गार प्रेरक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष उषा राय के है.

शिक्षा प्रेरकों पर लखनऊ में लाठीचार्ज की सर्वत्र निंदा

बकाया मानदेय मांग रहे शिक्षा प्रेरकों पर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की सर्वत्र निंदा की जा रही है. लाठीचार्ज में बलिया से गए आधा दर्जन प्रेरक घायल हुए हैं, जिसमें प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह व सीयर विकासखंड के इब्राहिमपट्टी लोक शिक्षा केंद्र की प्रेरक अनीता देवी की हालत गंभीर है.

शिक्षा प्रेरकों ने कैबिनेट मंत्री से लगाई गुहार

जनपद में कार्यरत शिक्षा प्रेरकों का एक प्रतिनिधिमंडल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बकाया 27 माह के मानदेय के भुगतान के लिए गुहार लगाई. उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर अपनी समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट किया.

साक्षरता परीक्षा का बहिष्कार कर सकते हैं शिक्षा प्रेरक

साक्षर भारत योजना के तहत कार्यरत शिक्षा प्रेरकों ने अपने दो वर्ष के बकाया मानदेय को लेकर संघर्ष की रणनीति तैयार की है. सोमवार को हुई बैठक में सरकारी विभागों चेतावनी दी गई है कि यदि साक्षरता पर विकास परीक्षा से पहले उनके समस्त मानदेय का भुगतान नहीं कर दिया जाता है तो वह 21 अगस्त को होने वाली साक्षरता परीक्षा एवं मूल्यांकन का बहिष्कार कर सकते हैं.

शिक्षा प्रेरकों के लिए सरकार के पास धन नहीं

देश की साक्षरता दर में वृद्धि के उद्देश्य से साक्षर भारत योजना का शुभारंभ 8 सितंबर 2009 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. योजना देश के सभी प्रांतों में लागू की गई योजना का अच्छा परिणाम भी देखने को भी मिला और देश की साक्षरता दर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. महिलाओं की साक्षरता दर में काफी सुधार हुआ.

लोक प्रेरको ने बैठक कर बनायी रणनीति

बैरिया(बलिया)।स्थानीय पचांयत भवन पर लोक शिक्षा प्रेरको की बैठक बुद्धवार को हुयी. जिसमे बैरिया व मुरलीछपरा के प्रेरको ने भाग लिया. बैठक की अधयक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि कुछ लोग सगंठन विरोधी कार्यो में सलिप्त है.

बेसिक शिक्षा परिवार बलिया को मंडलीय क्रीड़ा रैली में प्रथम आने की बधाई

जनपद आजमगढ़ और मऊ के क्रीड़ा अध्यापकों/ टीम प्रभारियों बीएसए और एडी बेसिक तथा तीनो जनपदों के खिलाड़ियों के प्रति जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह ने आभार जताया है जिनके कारण ये आयोजन सफल हुआ.

लखनऊ में प्रेरकों पर लाठी चार्ज की भर्त्सना

लोक शिक्षा समिति की एक बैठक बीआरसी खेजुरी के प्रांगण में हुई. इस में लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान प्रेरकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना की निंदा की गई. साथ ही घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

प्रेरकों ने पीएम, सीएम व राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

साक्षर भारत योजना के तहत कार्यरत प्रेरकों पर बकाया मानदेय की मांग करने पर लखनऊ में बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसी क्रम में बलिया में भी भारी संख्या में प्रेरकों ने लाठीचार्ज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

बकाया मानदेय के लिए प्रेरकों ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

अपने दो वर्ष के बकाया मानदेय भुगतान को लेकर लोक शिक्षा केंद्रों पर कार्यरत प्रेरक परेशान हैं. जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन के बावजूद समाजवादी सरकार ने इनकी एक नहीं सुनी. चालू वित्तीय वर्ष में प्रेरकों के मानदेय का भुगतान बिल्कुल नहीं हुआ है. साथ ही ब्लॉक समन्वयकों का मानदेय प्रेरकों से भी दुगुने माह का बकाया है.

30 माह का बकाया, प्रेरकों ने दिखाई ताकत

भारी संख्या में एकत्र हुए प्रेरक शुक्रवार को टाउन हाल स्थित क्रांति मैदान से विशाल रैली निकाले. कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना सभा की.