On the arrival of MP Ravindra Kushwaha in Bansdih after being made a candidate for the third time, grand welcome by BJP Bansdih Mandal in the presence of Ketki Singh.

तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने के बाद सांसद रविंद्र कुशवाहा के बांसडीह आगमन पर केतकी सिंह की उपस्थिति में भाजपा बांसडीह मंडल द्वारा भव्य स्वागत

बांसडीह चौराहे पर सांसद के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं के योगी मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल गुंज उठा.

Indian civilization and culture, invaluable heritage of the nation - Ketki Singh

भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति, राष्ट्र की अमूल्य धरोहर-केतकी सिंह

छात्र, छात्राओं को मनोयोग से पढ़ाई करने का आव्हान करते हुए कहा कि चंद्रयान की सफलता के बाद अब हमारे वैज्ञानिक सूर्य और शुक्र की ओर चलेंगे, अब वह दिन अब दूर नहीं जब पूरे विश्व की अगुवाई युवाओं के बल पर भारत करेगा.

दिव्यांग कल्याण व समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने दिव्यांगजनो को बांटे उपकरण

कार्यक्रम में बांसडीह तहसील के 111 दिव्यांगों को टाईसि्क्ल, पांच स्मार्टकेन, 27 सिलाई मशीन, तीन ईयरफोन, 2 व्हील चेयर वितरित किया गया. शिविर लगाकर दिव्यांगों का परीक्षण भी किया गया.

कराटे चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट को विधायक केतकी सिंह ने किया सम्मानित

नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 में स्थित संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ के प्रांगण में शनिवार के दिन मद्धेशिया कांदू समाज के तत्वाधान में बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया.

छात्रावास उस हर एक बच्ची को समर्पित जिनमें पढ़ने की है ललक- एमएलए केतकी सिंह

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के उच्चीकृत छात्रावास का भूमि पूजन और शिलान्यास बुधवार के दिन मुख्य अतिथि एवं बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह की मौजूदगी में ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोचार के बीच किया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का उद्घाटन भाजपा विधायक केतकी सिंह ने किया

विधायक ने कहा कि आपके वोट की ताकत की बदौलत यह हॉस्पिटल आज चालू हुआ है . साल 2017 के चुनाव में आपने जिस लोगों पर विश्वास किया वही हॉस्पिटल को न चलाने देने के दोषी हैं. 28 मार्च 2022 में मैंने विधानसभा में शपथ ली और 3 महीने पूरे होने से पहले आज हॉस्पिटल का उद्घाटन हो गया.

विधायक केतकी सिंह ने 40 छात्रों को बांटे टैबलेट

सुखपुरा, बलिया. पचखोरा में स्थित राज आईटीआई में गुरुवार को द्वितीय वर्ष के 40 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया. बांसडीह की विधायक केतकी सिंह ने विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान करने के बाद …

विधायक केतकी सिंह ने कंप्यूटर क्लासेस का किया उद्घाटन

विधायक ने कंप्यूटर क्लासेस के प्रोपराइटर सहित छात्र-छात्राओं से वार्ता की और उनसे मन लगाकर पढ़ाई करने का के लिए कहा.

स्कूल चले हम रैली को विधायक केतकी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रैली में बच्चों द्वारा नारा “ घर घर में यह दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे”, “मम्मी -पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” आदि नारे लगाए गए.

बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती का किया औचक निरीक्षण

बांसडीह विधायक सीएचसी प्रांगण में पहुंचते ही सीएचसी अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने इतना पैसा खर्च करके इतनी बड़ी बिल्डिंग बनाकर,आपको संसाधन उपलब्ध क्या इस लिए लिए कराया है कि आप सभी लापरवाही करें?

मैं विधानसभा के प्रत्येक गांव को विकसित करने का प्रयास करूंगी – केतकी सिंह

विधायक केतकी सिंह ने कहा,  “मैं इस गांव की बहू हूं. आप सब के द्वारा दिये गये प्यार,दुलार तथा सहयोग की बदौलत. मैं आज जो हूं. यह आपका ही आशीर्वाद हैं कि मैं इस पद पर बनी हूं. मैं बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हूं. मैरीटार गांव प्रदेश का सबसे विकसित ग्राम सभा बनें इसके लिए मेरा भरपूर प्रयास रहेगा. इस गांव में बहू बनकर आयी लेकिन मेरे ससुर जी सहित आप सभी ने मुझे बेटी बनाकर रखा और बेटी को विधायक बना दिया. यह मेरे लिए गर्व की बात है.”

नवरात्र में लगे स्वास्थ्य शिविर का विधायक केतकी सिंह ने किया समापन

विधायक केतकी सिंह ने नवका ब्रह्म स्थान पर पूजा-अर्चना भी की. इस अवसर पर केतकी सिंह ने क्षेत्र की जनता की कुशल मंगल के लिए नवका ब्रह्म एवं बुढ़वा ब्रह्म से प्रार्थना किया कि हमारे क्षेत्र के लोगों को दैविक आपदा से बचाए रखें. आयोजक गणों ने विधायक केतकी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

विधायक केतकी सिंह ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

डेंगू व चिकनगुनिया, जापानी बुखार एवं फाइलेरिया, मलेरिया आदि से बचाव के लिए सबसे पहले स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना होगा और खासकर मच्छरों से बचना होगा. मच्छरदानी का प्रयोग व दरवाजा-खिड़की पर जाली लगवा कर इससे बचा जा सकता है.

व्यापारियों की हर समस्या का होगा समाधान -केतकी सिंह

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गांधी ने कहा कि जिस तरीके से बांसडीह विधानसभा के व्यापारी और तुरहा समाज ने  विधायिका जी को समर्थन दिया है.

केतकी सिंह को मंत्री बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन

केतकी सिंह को मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने की इच्छा जताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनियर के परशुराम स्थान पर हवन पूजन किया.

भाजपा एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी केतकी सिंह के समर्थन में संदीप बंसल ने व्यापारियों के साथ निकाला जुलूस

भगवान परशुराम मंदिर पर शुक्रवार के दिन माथा टेकने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के समर्थक एवं हितैषी है. भाजपा सरकार में व्यापारियों का सम्मान, सुरक्षा एवं समस्याओं का समाधान है.

भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी केतकी सिंह की जनसभा में पहुंचे मनोज तिवारी

किसान खेती के लिए जितना बिजली का उपयोग करेगा उसका बिजली बिल माफ रहेगा. गरीब की बेटियों की शादी के लिए अब एक लाख रूपया दिया जाएगा. विधवा विकलांग पेंशन पन्द्रह सौ मिलेगा. एससी एसटी ओबीसी प्रमाण पत्र लेने के लिए जो दिक्कत परेशानी थी. सरकार ने इसे संज्ञान में लेते हुए कार्य किया है.अब आप जिस दिन एप्लीकेशन देंगे उसके 15 दिन के भीतर प्रमाण पत्र आपको मिल जाएगा.

केतकी सिंह ने मंदिरों में माथा टेका

भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने अपने शुभचिंतकों एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. बांसडीह विधानसभा में ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप अपने को स्वयं प्रत्याशी मानकर घर घर में जाकर लोगों से वोट मांग कर जीत सुनिश्चित करें. कार्यकर्ताओं ने भी जोश खरोश के साथ अपने नेता का स्वागत किया.

भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने सुपोषण दिवस पर महिलाओं को दिए पौष्टिक आहार किट

केतकी सिंह ने कहा की गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। महिलाओं को नियमित टीकाकरण के साथ ही खानपान अच्छा रखना चाहिए

नागरिकता देने के लिए है यह कानून न कि लेने के लिए : केतकी सिंह

उन्होंने कहा कि यह कानून अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में सताए गए अल्पसंख्यकों हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध को नागरिकता देने के लिए है.

गृह नगर में भाजपा नेत्री केतकी सिंह का हुआ गर्मजोशी के साथ अभिनन्दन

वक्ताओं ने कहा केतकी सिंह के पुनर्वापसी से भाजपा में हुआ नई ऊर्जा का संचार

केतकी सिंह का जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत, दिखा उत्साह, उल्लास

केतकी सिंह का जिले मे गर्मजोशी से स्वागत, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतकी सिंह के घर वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं का बढ़ा उत्साह

लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय की मौजूदगी में केतकी सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण