शिवपुर कपूर दियर का शवदाह गृह भी कटान को भेंट

बलिया। लालगंज के शिवपुर कपूर दियर में स्थित शवदाह गृह कटान की जद में आऩे की वजह से ढह गया है. शवदाह गृह में दो शेडों में एक का अतापता भी नहीं है, जबकि दूसरा वहीं उलटा पड़ा है. शवदाह गृह के साथ वहीं बना कार्यालय और शौचालय भी अस्त व्यस्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें – जानिए शुक्रवार को जिले में क्या क्या हुआ

मालूम हो कि ग्राम पंचायत शिवपुर कपूर दियर में ग्राम सभा के माध्यम से सेमरिया निवासी ओमप्रकाश तिवारी द्वारा उपलब्ध करवाई गई जमीन पर लगभग साढ़े तेरह लाख की लागत से बनवाया गया था. इसका उद्घाटन विधायक जयप्रकाश अंचल ने 30 मई 2015 को किया था. हालांकि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी एक भी अंत्येष्टि का कार्य इस शवदाह गृह में नहीं हुआ था.

इसे भी पढ़ें – जानिए बृहस्पतिवार को जिले में क्या क्या हुआ

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस साल बाढ़ में गंगा के कटान ने इसका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया. शवदाह गृह के पास ही एक पीपल का पेड़ भी था, वह भी कटान के जद में आ गया है. शिवपुर घाट पर छाया का एक मात्र विकल्प भी समाप्त हो गया. इसके अलावा बाढ़ से पानी लगने के कारण उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुर कपूर दियर की चहारदीवारी का कुछ भाग भी गिर गया है. साथ ही मुरारपट्टी व शिवपुर कपूर दियर गांव के किसानो की लगभग पांच एकड़ से भी ज्यादा खेती योग्य भूमि भी गंगा में समाहित हो गयी है.

इसे भी पढ़ें – जानिए बुधवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE