बलिया। इनरव्हील क्लब बलिया के वार्षिक पद ग्रहण समारोह के मौके पर पूर्व अध्यक्ष विजयालक्ष्मी सिन्हा ने वर्तमान नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभा पांडेय को कलर पहना कर पदभार सौंपा. प्रभा पांडेय की अगुवाई में सचिव डॉ. सविता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उषा पांडेय, जया सिंह और अनीता सिन्हा ने पदभार संभाला.
इसे भी पढ़ें – घट रही हैं बलिया में महिलाएं!
कजरी गाकर मनाया हरियाली तीज
इस अवसर पर प्रभा पांडेय ने गुलाब को ऊंचाइयों पर ले जाने की घोषणा की. डॉक्टर सविता ने विशेष प्रोजेक्ट आशा किरण पर प्रकाश डाला. सभी सदस्यों ने हरियाली तीज खेड़ा देवी मनाया. कजरी गाने की प्रतियोगिता रखी गई और दोस्ती के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इस आयोजन में नन्दिनी तिवारी, सरिता गुप्ता, प्रियंका सिंह, नीलम सराफ, पूनम, नीलिमा सिंह, बीना सिंह, सुनीता, संगीता, कविता, भारती, प्रीति, रीना, रेनू ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन अनिता सिन्हा ने किया.
इसे भी पढ़ें –नगहर तिवारीपुर में ऐसा आम जो ‘आम’ नहीं खास है
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें