बलिया। सोमवार को वैश्य एकता रिश्ता मंच के गठन के उद्देश्य से संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता महाजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस मौके पर संस्था का गठन किया गया. संरक्षक मंडल में राजेंद्र प्रसाद गुप्त अग्रहरि, सुदामा मद्धेशिया, सतीश अग्रवाल, राम प्रसाद जायसवाल शामिल रहे. अन्य सदस्यों में पारस नाथ गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, संतोष गुप्ता, दिनेश गुप्ता, कृष्णा जी, दया प्रसाद आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता राजेश गुप्ता महाजन एवं संचालन सतीश अग्रवाल ने किया.
इसे भी पढ़ें – दीयारों के बाद कई गांवों को डराने लगी है घाघरा
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें