श्रद्धांजलि सभा में 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित

बैरिया: क्षेत्र के रामनगर स्थित अखण्ड भारत निर्माण मिशन के तत्वावधान में मिशन के संस्थापक पंडित मोहनचन्द उपाध्याय की माता कववासो देवी की 10 वीं पुण्य तिथि मनाई गयी. इस दौरान सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गयी. साथ ही, 500 जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किये गये.

मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि माता-पिता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. अगर माता-पिता तृप्त हो गये तो समझें कि भगवान प्रसन्न हो गये. सभी वक्ताओं ने आयोजन की सराहना की.

सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्बबन सिंह रघुवंशी, भरत सिंह, प्रधान विद्यासागर यादव, मुनन सिंह, श्यामु ठाकुर, विनोद यादव, मतलेस्वर पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, संतोष मिश्र, संदीप सिंह, तेजनरायण मिश्र, दिलिप गुप्ता, भरत दूबे, उमाशंकर यादव, राहुल उपाध्याय, डा दिनेश प्रताप सिंह, उदय राय, राकेश मिश्र, बसन्त चौबे, अवनिष पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया.

श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय ने किया. आयोजक मोहन चन्द उपाध्याय ने आगंतुकों को अंगवस्तम् से सम्मानित कर सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’