बलिया लाइव नवरात्रि स्पेशल: नवरात्रि में अनोखा प्रयोग ! सोयाबीन के बीजों से बनाई गई नवरात्रि में अनोखा प्रयोग ! सोयाबीन के बीजों से बनाई गई मां दुर्गा की प्रतिमा

Ballia Live Navratri Special: Unique experiment in Navratri! Maa Durga idol made from soybean seeds
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नवरात्रि में अनोखा प्रयोग ! सोयाबीन के बीजों से बनाई गई मां दुर्गा का प्रतिमा

बलिया. नवरात्रि शुरू होते ही मां दुर्गा की भक्ति में लोग सराबोर होने लगते हैं. यह पर्व देवी शक्ति मां दुर्गा की उपासना के लिए समर्पित है. नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा, आराधना की जाती है.

प्रत्येक साल शारदीय नवरात्रि हिंदू पंचांग के मुताबिक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. तमाम श्रद्धालु मिलकर पंडाल बनाते हैं. उसमें एक से बढ़कर एक अनोखी मूर्तियां लाई जाती है. जो चर्चा का विषय बनती है. आज ऐसे ही एक मूर्ति के बारे में हम बात करेंगे. जिसको देख और सुन शायद आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां एक महीने में सोयाबीन के बीज से तैयार हुई यह मां दुर्गा की खास प्रतिमा पूरे जनपद में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

Ballia Live Navratri Special: Unique experiment in Navratri! Maa Durga idol made from soybean seeds

आपको बताते चलें कि 15 सालों से जिले के रसड़ा क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जाती है. जो पूरे जिले के लिए खास होती है. पिछले वर्ष लौंग से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई गई थी.

इस बार सोयाबीन के बीज से एक महीने में यह दुर्गा मां की अनोखी प्रतिमा तैयार हुई है. मूर्ति कलाकार राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर के लिए 15 वर्षों से हम मूर्ति बनाते हैं. पिछले वर्ष लौंग से बनी थी. इस वर्ष सोयाबीन के बीज से तैयार हुई है.

आकर्षण का केंद्र बनी मूर्ति
जिले के रसड़ा मोहल्ला शिवनगर उत्तर पट्टी में सोयाबीन के बीज से बना मां दुर्गा के प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां 15 वर्षों से ऐसी ही मूर्ति बनाई जाती है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाती है. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग 40 हजार की लागत से यह मां दुर्गा की अनोखी प्रतिमा बनाई गई है.

Ballia Live Navratri Special: Unique experiment in Navratri! Maa Durga idol made from soybean seeds

इसमें छोटे-छोटे बच्चें पढ़ाई करने के बाद जब स्कूल से आते थे तो मां के मूर्ति में पूरे प्रेम और श्रद्धा से मेहनत करते थे. अंतत वही छोटे-छोटे बच्चों (जतन साहनी, सोनू साहनी, मुकेश साहनी और श्रवण साहनी की टीम) ने सोयाबीन के बीज से मां के प्रतिमा को अंतिम रूप प्रदान किया है.

15 साल से जारी है अनोखा प्रयोग
रसड़ा के शिवनगर उत्तर पट्टी में 15 वर्षों से बनाई जा रही है. मां की प्रतिमा पूरे जिले के लिए ऐसे ही खास नहीं होती. दरअसल इस मूर्ति को बनाने के लिए कारीगर अपनी पूरी कला का प्रदर्शन करते हैं. तब जाकर कहीं न कहीं यहां की मूर्ति पूरे जिले के लिए खास होती है. अब तक यहां पर मटर की दाल, मोती, धूप की लकड़ी, जौं, बटन, राजमा, मक्के, काबुली चना, माइक्रोनी, माचिस की तिल्ली और लौंग इत्यादि से माता की प्रतिमा बनाई गई जो हर बार जिले के लिए आकर्षण का केंद्र रही है.

छात्रों ने दिया महत्वपूर्ण योगदान
भगत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र जतन साहनी ने बताया कि हम लोग कड़ी मेहनत करके इस मूर्ति को सोयाबीन के बीज से अंतिम रूप दिए हैं. हम लोग पढ़कर के स्कूल से आते थे तो मां के प्रतिमा को भव्य रूप देने के लिए मेहनत करते थे. इसलिए कि नवरात्र में माता हर किसी पर कृपा बरसाती हैं हम लोगों पर भी कृपा जरूर करेंगी.

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/