लोकायुक्त की रेड पड़ी तो रिश्वतखोर पटवारी ने चबा लिये पांच-पांच सौ के नोट, अस्पताल जाकर उगला

patwari swallows 500 notes bribe money when lokayukta team caught red handed
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लोकायुक्त की रेड पड़ी तो रिश्वतखोर पटवारी ने चबा लिये पांच-पांच सौ के नोट, अस्पताल जाकर उगला

जमीन के एक मामले में पटवारी रिश्वत मांग रहा था. पैसा न मिलने पर लगातार टालमटोल कर रहा था. शिकायत मिलने पर छापा मार कर लोकायुक्त ने जब रंगे हाथ पकड़ लिया तो पटवारी रिश्वत की रकम ही चबाने लगा.

रिश्वतखोरी के इस मामले का वीडियो वायरल हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में कटनी जिले के बिलहरी इलाके में पोस्टेड पटवारी गजेंद्र सिंह जमीन के एक मामले में चंदन सिंह लोधी से 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. फिर किसी तरह रिक्वेस्ट करने पर मामला साढ़े चार हजार पर तय हो गया. इसी बीच चंदन सिंह ने इसकी शिकायत जबलपुर में लोकायुक्त के पास कर दी थी. प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया, और फिर मौके पर पहुंच कर पकड़ भी लिया.

गिरफ्तार होते ही पटवारी गजेंद्र सिंह रिश्वत में मिले पांच पांच सौ के सभी नौ नोट चबाने लगा. कितना भी प्रेशर देने पर निकलने को तैयार नहीं हो रहा था. फिर पुलिस पटवारी को अस्पताल लेकर गयी. मेडिकल स्टाफ ने काफी मशक्कत के बाद घूसखोर पटवारी के मुंह से नोटों की लुग्दी निकलवाया.