मकर संक्रांति उत्सव के अवसर पर 15 जनवरी को कार्यक्रम एवं सहभोज (खिचड़ी) का आयोजन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर द्वारा मकर संक्रांति उत्सव के अवसर पर15 जनवरी 2023 दिन रविवार को पूर्वान्ह 11 बजकर 30 मिनट से तिखमपुर स्थित कृषि मण्डी में कार्यक्रम एवं सहभोज (खिचड़ी) का आयोजन किया गया है जिसमें स्वयंसेववकों के साथ सर्व समाज के व्यक्ति भी सम्मिलित होंगे जिसकी तैयारी स्वयंसेवको द्वारा की जा रही है.

ज्ञात हो कि मकर संक्रांति का यह पावन पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर, आलस्य से कर्मठता की ओर प्रवृत्त होने की प्रेरणा देता है. समाज में परस्पर प्रेम, समता, ममता का व्यवहार सदैव बना रहे, तभी समाज सुव्यवस्थित एवं एक सूत्र में बंधा रह सकता है.

इस पावन पर्व पर यही संदेश सर्व समाज तक पहुंचे इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सामाजिक समरसता के प्रतीक मकर संक्रांति उत्सव मनाया जाता है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह उत्सवों में से एक है.
उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट