अमर शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव पहुंचकर बोले पुष्पेंद्र  कुलश्रेष्ठ- मंगल पांडे की वास्तविक जन्मतिथि 30 जनवरी 1831

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने स्मारक की दयनीय स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि- लगता है कि अर्से से यहां कोई अधिकारी या नेता आया ही नहीं है? मंगल पांडे की जन्मतिथि को लेकर पैदा हुए विवाद पर श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मंगल पांडे ने शास्त्र पढ़ना छोड़कर, शस्त्र उठाकर ब्रिटिश हुकूमत को हिला कर रख दिया था। इस धरती के लोग और शहीद के परिजन उनकी जन्मतिथि 30 जनवरी 1831 को मानते हैं तो वही सही है.

शहीद हरिंदर यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

प्रतियोगिता में महिला पहलवान भी पीछे नहीं रही तथा उन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन खूब वाहवाही विटोरी प्रतियोगिता की अधिकांश कुश्ती दंगल बराबरी पर रहा। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बलिया जिला के अजीत ने चंदौली के सुनील एवं गाजीपुर के जुगनू नेपाली आके वीरेंद्र को पट कनिया देकर अपना परचम लहराया।