आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ टीडी कॉलेज के राजेंद्र प्रसाद सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम राजेश सिंह ने अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.

 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग का यह एक मजबूत कदम है. इससे प्रॉक्सी एवं फर्जी मतदान को रोकने में मदद मिलेगी. सरकार का लक्ष्य है कि अगले 31 मार्च तक अभियान को पूरा कर लेना है. उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों से और जनपद वासियों से अपील की है कि इस अभियान में सहयोग प्रदान करें.

 

इस अवसर पर टीडी कालेज के प्राचार्य डॉ0 ओमप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ मौजूद थे.

 

 

डीएम के निर्देश पर दवा की दुकानों का निरीक्षण, नमूना भी लिया गया

बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त औषधि आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ मनु शंकर द्वारा गठित टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के सामने चल रही दवा की दुकानों का निरीक्षण किया गया और दवाओं के नमूने लिये गये.

 

सहायक आयुक्त औषधि आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ द्वारा गठित टीम जिसमे एसडीएम बेल्थरारोड राजेश कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक आजमगढ़ सीमा वर्मा, औषधि निरीक्षक मऊ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, औषधि निरीक्षक बलिया सिधेश्वर शुक्ल ने पुलिस बल के साथ सोमवार को सीएचसी सीयर के सामने चल रही तीन दवा की दुकानों पर पहुंचे. टीम ने दुकानों के लाइसेंस व अन्य कागजातों की जांच की. इस कार्यवाही से आसपास की अन्य दवा की दुकानें बंद हो गयी. अधिकारियों ने इस दौरान कुछ दवाओं के नमूने भी लिये जिसे जांच के लिये भेज दिया गया. निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे.

 

शत प्रतिशत श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए-सीडीओ

बलिया. श्रम प्रवर्तन अधिकारी,रसड़ा, गणेश सिंह ने बताया है कि दिनांक 01 अगस्त 2022 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु बैठक की गया. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि लक्ष्य का शत-प्रतिशत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिको का गोल्डन कार्ड बनाया जाए

 

उपरोक्त के क्रम में विशेष अभियान चलाकर दिनांक 25 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड सी०एस०सी० के माध्यम से बनया जा रहा है. जिसके द्वारा श्रमिक कामगार भाई अपना पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लेकर नजदीकी सी०एस०सी० केन्द्र पर जाकर गोल्डन कार्ड बनाया सुनिश्चित करें. साथ ही 05 अगस्त से राशन वितरण के साथ कोटेदार के यहाँ विशेष रुप से कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा.

बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं सी०एस०सी० हेड द्वारा प्रतिभाग किया गया.

 

गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट में विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बलिया. जिलाद युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी,रामानुज यादव ने बताया है कि महानिदेशक, प्रान्तीय रक्षक दल  एवं युवा कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में सांस्कृतिक विधाओं में जनपद स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को गायत्री शक्तिपीठ महावीरघाट, बलिया के हाल में दिन के 10.00 बजे से किया गया है.

उक्त कार्यक्रम में लोकनृत्य (फोक डांस), लोकगीत (फोक सांग),एकांकी (वन- एक्ट-प्ले),क्लासिकलवोकल (हिन्दूस्तानी), सितार वादन, बाँसुरी वादन, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन), कर्नाटक वोकल, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य व कुचिपुड़ी नृत्य के साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय परम्परागत युवा उत्सव कार्यक्रमों का अयोजन होना निश्चित हैं. उक्त कार्यक्रम में जिनकी आयु 22 जनवरी 2023 को 15 वर्ष 29 वर्ष हो वही प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकतें हैं.

 

उच्च अधिकारियों की जांच टीम गठित

बलिया। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में जन सामान्य को दवा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद बलिया के जिला चिकित्सालय / महिला चिकित्सालय एवं समस्त प्राथमिक / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध दवा के स्टाक / उपलब्धता के जांच हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर एक साथ 98 प्राथमिक / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच कराई गई. जिसमें 50 केन्द्रों पर स्टाक में भिन्नता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी का स्पष्टीकरण मांगा गया.

 

 

बच्चों को पढ़ाना है, गरीबी को मिटाना है शैक्षणिक अभियान

“बच्चों को पढ़ाना है, गरीबी को मिटाना है!” स्लोगन के शैक्षिक अभियान के अगले क्रम में रविवार को बलिया तहसील के रामपुर चीट में परमज्ञान एकलव्य सेवा संस्थान एवम मिशन के तत्वावधान में
शैक्षिक अभियान चलाया गया. जिसमें सैकड़ों बच्चों के साथ- साथ अभिभावक गणों ने भी चढ़ – बढ़कर भाग लिया.
संस्थापक ज्ञानेश्वर कश्यप जी ने मोटिवेशनल बातें बताते हुए लक्ष्य के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया और हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुरूआत की. एकलव्य मिशन के उपाध्यक्ष ने बताया कि मिशन लक्षित है, शिक्षा जागरण के लिए. इसमें परमज्ञान कोचिंग की अध्यापिका सोनी कश्यप की अहम भूमिका रही.
इस कार्य क्रम में कामता प्रसाद, परमेश्वर कश्यप जी, अमित सर, श्रवण सर, आशीष कश्यप, सुभाष भारती, नीतिस भारती, रवि भारती, डा. प्रकाश बिन्द, सुरज बिन्द, श्रवण कुमार, अनुपमा देवी, रामविलास बिन्द, किशन बिन्द, मुकेश कश्यप, इत्यादि सम्मानित लोग शामिल रहे थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट )