सहतवार पुलिस ने साइबर अपराधी गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सहतवार पुलिस ने ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) संचालकों द्वारा ग्राहक के पैसा निकालते समय उसके आधार कार्ड की फोटो कापी पर अंगूठा निशान लेकर फर्जी रबर फिंगर क्लोन तैयार कर ग्राहकों के खातों से पैसा ट्रान्सफर करने वाले तीन ग्राहक सेवा केंद्र केन्द्र को सीज कर साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया.

आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

लोकतंत्र को मजबूत करने के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग का यह एक मजबूत कदम है. इससे प्रॉक्सी एवं फर्जी मतदान को रोकने में मदद मिलेगी. सरकार का लक्ष्य है कि अगले 31 मार्च तक अभियान को पूरा कर लेना है.

डीएम ने की अपील, प्रपत्र-6बी में आधार नम्बर अंकित कर करें जमा

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने के लिए समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा 1 अगस्त से घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं के आधार नम्बर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6बी में आधार नम्बर के एकत्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी.

आगामी चुनाव को देखते हुए बीएलओ के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

तहसीलदार प्रवीण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का ऐसा निर्देश प्राप्त हुआ है कि समस्त इच्छुक मतदाता अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक करा सकते हैं।ऐसा भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश हैं। लेकिन आधार स्वैच्छिक है। जो इच्छुक मतदाता है अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक करना चाहते है। ऐसे में समस्त बीएलओ 1 अगस्त से घर घर जाकर यह कार्य करेंगे. इससे कई जगह एक ही मतदाता का नाम आने से गड़बड़ी होती हैं रोकथाम लगेगी.