50 हजार नकद सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सहतवार, बलिया. स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा छपिया के दुबेछाप मोहल्ले में बुधवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से बबूरन माली के रिहायशी झोपड़ी व टीनसेड में रखा घर गृहस्थी का सामान सोने-चांदी तथा लगभग 50,000 रुपये नगद जलकर राख हो गये.

बताया जा रहा है कि दुबेछाप निवासी बाबू रमन माली पुत्र महेंद्र माली के घर लगभग 11:30 बजे के करीब घर में लगा बिजली के मेन बोर्ड से अचानक चिंगारी निकलने लगी. चिंगारी से निकली आग झोपड़ी को अपने बस में कर लिया.  जब तक गांव वाले व परिजन आग बुझाने के लिए पहुंचे तब तक पूरी झोपड़ी व टीनसेड में रखा घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. जिस समय घर में आग लगी थी उस समय घर के सारे सदस्य घर पर ही सो रहे थे.

 

मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि पिछले महीने के 18 मई को ही घर में लड़के की शादी थी. उसी शादी में उपहार स्वरूप मिला फ्रीज, अलमारी, कूलर, पंखा, सोफा सेट व तीन बक्से में रखा सोने चांदी व कपड़े पूरी तरह से जलकर राख हो गए. आगजनी की इस घटना से बाबू रमन माली का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश हो गया है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)