महिला हेल्प डेस्क दुबहर ने असहाय वृद्ध पीड़ित महिला को दिलाया न्याय, पुलिस लाइन में लगा स्वास्थ शिविर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना महिला हेल्प डेस्क दुबहर ने विभिन्न गांवो के आधा दर्जन से अधिक मामला का निस्तारण किया.

इस क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटका दुबहर गांव निवासी उगनी देवी पत्नी नारायण साहू का आरोप है कि मेरी बहू फुलकुमारी पत्नी मुन्ना गुप्ता हमे बेवजह प्रतिदिन मारती पीटती रहती है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला हेल्प डेस्क दुबहर के कांस्टेबल सविता यादव ने वृद्ध महिला को आस्वस्त कराते हुए कही कि आप चिंता ना करें आपको न्याय मिलेगा. इस मौके पर रीता निषाद, मनोज कुमार, चंद्रभान यादव, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

(रिपोर्ट- केके पाठक)

 

डाक्टरों की टीम ने किया 160लोगों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण

बलिया. बामा सारथी वेयरफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनरतले पुलिस लाइन के आर डी त्रिपाठी हाल के परिसर में नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं प्रथम उपचार जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें डा अनुराग राय,डा एन डी भट्ट ,डा रितेश सोनी,डा अभिषेक गुप्ता,नेत्र सहायक हरी लाल, आदि डाक्टरों के टीम ने 160लोगों का नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण,बल्ड सूगर,आदि का जांच करते हुऐ परामर्श दिया.

पुलिस लाइन के आरक्षियों ने डाक्टरों से चिकित्सा सम्बन्धी समस्या भी बताई जिस पर डाक्टरों ने समस्याओं का निदान भी किया. डाक्टरों ने सुझाव दिया कि लोगों को तनाव मुक्त होकर जीवन शैली अपनायें ,साथ ही खान पान पर भी ध्यान दें. पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव ने कार्यक्रम में आये डाक्टरों के टीम का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया.

कार्यक्रम में नित्यानंद पाठक, यतेन्द्र शर्मा , हरे राम, ओमप्रकाश , रितेश, रामप्रताप,अजीत, जय सिंह, आदि लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)