एसडीएम सदर की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गड़वार, बलिया.  गड़वार थाना अंतर्गत मंगलवार को शाम 6 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ. गड़वार थाना चौराहे से त्रिकालपुर तिराहे तक अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर कई दुकानें ध्वस्त गुमटीओ को कल तक का मोहलत देकर छोड़ा उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का बुल्डोजर लगातार एक्शन में दिख रहा है. कहीं भू माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. तो कहीं अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

आज इसी क्रम में एसडीएम सदर जुमेंद अहमद और सीओ प्रीति त्रिपाठी, गड़वार थाना प्रभारी श्रीधर पांडे तथा थाना के सभी पुलिस प्रशासन के साथ टिन शेड सहित कई अवैध दुकानों पर बुल्डोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया.

 

इस दौरान उन्होंने अतिक्रमणकारियों को पहले से सूचित किया था. एसडीएम सदर जुमेंद अहमद ने कहा कि बीच सड़क से 33 फीट के बीच अतिक्रमण साफ किया जाएगा.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

 

वृद्धाश्रम गड़वार में मनाई गई स्व.रीता श्रीवास्तव की पांचवीं पुण्यतिथि

गड़वार. बलिया नगर के प्रमुख व्यवसायी व स्नो व्हाइट एम्पोरियम के प्रोपराइटर बच्चा जी श्रीवास्तव की माता स्व.रीता श्रीवास्तव की पांचवी पुण्यतिथि गड़वार कस्बा स्थित वृद्धाश्रम में मनाई गई. सर्वप्रथम स्व.रीता श्रीवास्तव के तेल चित्र पर उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

 

इस मौके पर जनपद से आए विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों व समाजसेवियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संचालन व सभी आगंतुकों का आभार प्रकट वृद्धाश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह ने किया.

 

इस दौरान हार्दिक श्रीवास्तव, मानवेंद्र श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, शहनवाज सुहैल,त्रिभुवन गुप्ता,मोनी माहेश्वरी,करण सारवगी, अजित सिंह,गौरव गुप्ता, मनोज सिंह,हैपी सिंह,सुमन चौरसिया,जेपी चौरसिया आदि उपस्थित रहे.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)