अवैध अड्डों से खरीदी गई शराब में मिला हो सकता है मिथाइल अल्कोहल, इसके सेवन से आंखों और जान को है खतरा – डीएम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया है कि अवैध अडडों से खरीदी गई शराब में मिथाइल अल्कोहल भी मिला हो सकता है जो घातक विष है और इसकी थोड़ी सी मात्रा पीने से ही आदमी अंधा हो सकता हैं एवं उसकी जान भी जा सकती है. किसी भी दशा में अवैध अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें. सस्ते के चक्कर में जान न गवाएं. अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी अधिकृत आबकारी दुकानों से क्यूआर कोड लगा एवं सील बंद शराब की बोतल ही खरीदें. पाउच/ अवैध अड्डा पर बेची जा रही किसी प्रकार की शराब का सेवन न करें, यह पूर्णतया नकली एवं जानलेवा हो सकती है. अवैधानिक रूप से मादक पदार्थों तथा अवैध शराब का निर्माण बिक्री एवं दुकानों से ओवर रेटिंग की सूचना निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा.

 

इन नम्बरों पर दे सूचना

उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी पुलिस सिटी मो0 नंबर- 9454401306, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर- 9454401307, क्षेत्राधिकारी पुलिस रसड़ा- 9454401311, क्षेत्राधिकारी पुलिस बैरिया- 9454401310, क्षेत्राधिकारी पुलिस बाँसडीह- 9454401309, क्षेत्राधिकारी पुलिस सिकंदरपुर- 9454401308, जिला आबकारी अधिकारी- 9454465622, तहसील सदर एवं रसड़ा में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2-(अति0का0भा0आ0नि0क्षेत्र-1)-
9454465886, तहसील बाँसडीह एवं बैरिया में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 (अति0का0भा0आ0नि0 क्षेत्र-4)- 9454466200, तहसील बेल्थरारोड में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5- 8004165518 एवं तहसील सिकन्दरपुर में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6- 9918244445 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही थिनर व्यवसायी बिना अनुज्ञापन के थिनर की बिक्री न करें, अनुज्ञापन हेतु कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क करें.

 

 

युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा के प्रति किया जागरूक

बलिया. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो की जीवन गाथा विषय पर परिचर्चा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश्वर जी ने कहा कि शहीदों की शहादत के बदौलत आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश को आजादी दिलाने में लो मां भारती के अमर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी.

मुख्य वक्ता डॉ० धनन्जय सिंह ने कहा कि बलिया के मिट्टी के लाल शहीद ए आजम मंगल पांडेय जी ने 1857 की क्रांति में पहली गोली चलाकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को शुरू किया और उसी शुरुआत के बदौलत 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई. नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाना है ताकि युवा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें सके. इस मौके पर प्रमुख रूप से रोहित गुप्ता, डॉक्टर हसीन अहमद, चंदा, प्रियंका, गुड़िया, कविता, रिया, निशा, ज्योति, वर्धन पाठक, ओंकार सिंह, विनोद चौरसिया, सोनू देव यादव, नितेश पाठक आदि लोग मौजूद रहे. संचालन मांडवी मिश्रा ने किया व आभार प्रकट वर्धन पाठक ने किया.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)