श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए संचालन समिति का गठन

  • लक्ष्मी प्रपन्नाचार्य जियर स्वामी की भागवत कथा 24 फरवरी से 1 मार्च तक

दुबहर : अखार गांव में प्रसिद्ध संत परम पूज्य त्रिदंडी स्वामी जी के शिष्य संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी के लिए प्राथमिक विद्यालय में एक बैठक हुई.

संत श्रीधर चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में संचालन समिति गठित की गयी. इस समिति के तहत आगामी 24 फरवरी से 1 मार्च कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जायेगा. बैठक में क्षेत्र के अनेक गांवों के लोगों ने भाग लिया.

 

 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस दौरान श्रीधर चौबे, सुनील सिंह प्रधान, शशिकांत सिंह, अक्षयवर पांडे, राधेश्याम दुबे, बिशाल सिंह, सुजीत सिंह, पशुपति दुबे, पिंटू सिंह हरेंद्र सिंह हैप्पी तिवारी का चुनाव किया गया. यज्ञ के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा की.

बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जीयर स्वामी के चित्र के समक्ष भाव-पूर्ण आरती भी संपन्न हुई.

इस मौके पर कमलेश सिंह, अशोक सिंह, अरुण सिंह, विजय तिवारी, गुड्डू सिंह ,महेश्वर दुबे, कैलाश गिरी, जयप्रकाश मिश्र, उमाशंकर पाठक, बिशाल सिंह, राजदेव सिंह, दिनेश सिंह, श्याम बिहारी सिंह, ललन सिंह आदि रहे.