190 शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन का आदेश

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। 15 हजार की भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त 190 शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन आदेश शुक्रवार को बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने जारी कर दिया. इसकी सूचना जैसे ही नवनियुक्त शिक्षकों तक पहुंची, वे खुशी से झूम उठे. उनकी खुशी देखते ही बन रही थी, क्योंकि वे सोचे भी नहीं थे कि उन्हें इतना जल्द वेतन का आदेश मिलेगा. नियुक्ति के एक माह के अंदर वेतन आदेश जारी करते हुए बीएसए ने न सिर्फ शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दिया, बल्कि चेताया भी कि स्कूल नियमित जाये और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाये. अन्यथा की दशा में सख्त कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें – कोताह मातहतों पर जमकर चला बीएसए का चाबुक

खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे शिक्षक

शुक्रवार को बीएसए के हाथों वेतन आदेश की कॉपी पाने वाले विकास कुमार सिंह व संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि उन्हें जितना जल्द वेतन भुगतान का आदेश मिला है, उतने जल्द की कल्पना भी नहीं थी. लेकिन बीएसए सर ने यह साबित कर दिया कि इनकी कथनी और करनी में थोड़ा भी अंतर नहीं है. इन्होंने कहा कि शैक्षिक प्रमाण पत्रों की आनलाइन वेरीफिकेशन कराकर वेतन भुगतान का आदेश जारी करने के लिए बीएसए सर के हम सभी नवनियुक्त शिक्षक शुक्रगुजार है. वहीं, बीएसए डॉ.राकेश सिंह ने कहा कि अवशेष शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है. उन्हें भी शीघ्र वेतन भुगतान का आदेश दिया जायेगा. कहा कि हम शिक्षकों की हर एक समस्या को समय से निस्तारित करते आ रहे है और करेंगे भी, लेकिन शर्त यह है कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझे. समय से स्कूल जाये. विभागीय दिशा-निर्देश का पालन करें. स्कूल में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाये, अन्यथा कार्रवाई से कोई बच नहीं पायेगा. इस मौके पर वरिष्ठ पटल सहायक अजय कुमार पांडेय, प्रशांत पांडेय, क्यूएमसी सदस्य संजय कुमार, सुधीर सिंह के अलावा अवनीश श्रीवास्तव, प्रीतेन्द्र सिंह, सुनील कुमार कौशल, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे.

 

आज की टॉप फाइव खबरें

बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा

बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

चलती ताप्ती गंगा ट्रेन से कूद गए तीन बच्चे

केक’ काट कर मनाई गई ‘पंडित’ छोटे लोहिया की जयंती

 

 

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें