भगवान श्रीराम के स्वभाव के इन 11 गुणों से सीखना चाहिए-साध्वी नीलम

Ojha kachua yagyna

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

के के पाठक, बलिया

दुबहर, बलिया.क्षेत्र के ओझा कछुआ में हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में अयोध्या से पधारी हुई नीलम साध्वी ने श्री  रामलला सरकार के नामकरण संस्कार की कथा भक्तों को श्रवनपान कराया. कथा में समाज को ओर जीवन जीने के कई सारे उपदेश भक्तों को दिए.

नीलम साध्वी ने बताया कि ग्रंथ के अनुसार, भगवान राम के जन्म के बाद उनका नाम दशरथ राघव रखा गया, गुरु महर्षि वशिष्ठ ने उनका नामकरण किया था. भगवान विष्णु के हजार नामों का जिक्र श्री विष्णु सहस्त्रनाम में किया गया है, जिसमें विष्णु जी का 394वां नाम ‘राम’ है. भगवान राम जी के अलावा महर्षि वशिष्ठ ने भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण का भी नामकरण किया था.महर्षि वशिष्ठ के मुताबिक, राम शब्द दो बीजाणु से मिलकर बना है. पहली अग्नि बीज दूसरा अमृत बीज. राम के नाम का अर्थ प्रकाश विशेष से है. इसमें रा का अर्थ प्रकाश और म का अर्थ विशेष है.

साध्वी  नीलम ने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. खासतौर पर उनके द्वारा अपनाई गई व्यावहारिक नीतियां, यहीं कारण था कि कठिन परिस्थितियों में भी वे सफल रहे. भगवान श्रीराम के स्वभाव के इन 11 गुणों से सीखना चाहिए … सभी से हंसते-मुस्कुराते मिलना, लोगों के नामों को याद रखना और उन्हें, उन्हीं नाम से संबोधित करना,दूसरों की बातों को ध्यान और धीरज से सुनना, लोगों के प्रति सच्ची निष्ठा रखना, दूसरे व्यक्तियों को सम्मान देना, किसी को अपने विचार मनवाने के लिए तर्क और विवाद का सहारा नहीं लेना, उच्च आदर्श व सिद्धांत का पालन करने में हर कठिनाई को सहन करने के लिए तैयार रहना, दूसरे के विचारों और भावनाओं के प्रति सच्ची सहानुभूति रखना, दूसरे की दृष्टि से घटनाओं या वस्तुओं को देखने का प्रयास करना, अपनी त्रुटि(गलती) को शीघ्र स्वीकार कर लेना,व दूसरे व्यक्तियों के विचारों के प्रति आदर की भावना होना.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel