गंगा-कावेरी और सारनाथ एक्सप्रेस की अप-डाउन ट्रेनें नहीं रहेंगी निरस्त

बैरिया : छपरा से चेन्नई के बीच चलने वाली 15017 अप और 15018 डाउन गंगा-कावेरी एक्सप्रेस तथा छपरा-दुर्ग के बीच चलने वाली 15159 अप और 15160 डाउन सारनाथ एक्सप्रेस अब निरस्त नहीं रहेंगी. पहले की तरह इसका परिचालन जारी रहेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि फाफा मऊ और प्रयागराज रेलवे स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक का दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग के लिए उक्त ट्रेन निरस्त किये गये थे. अब ये कार्य स्थगित कर दिये गये हैं.

उन्होंने कहा कि उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति जारी रहेगा. ट्रेनों के बंद होने की सूचना पर लोग काफी परेशान थे. रेलवे के इस निर्णय का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.

उक्त दोनों ट्रेनों के निरस्त हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता. त्योहारों में आये लोगों का वापस जाना उनके लिए समस्या बन गई थी.(फाइल फोटो)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’