फर्जी मतदान में तीन गिरफ्तार

फर्जी मतदान में तीन गिरफ्तार

बांसडीह. गुरुवार को निकाय चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सुबह उमड़ी मतदाताओं की भीड़ दिन चढ़ने के साथ कम होती चली गयी. तेज धूप के कारण दिन में मतदान केंद्रों पर मतदाता की आवक बेहद धीमी रही.

हालांकि शाम को फिर एक बार मतदाताओं ने मतदान केंद्रों का रुख कर अपनी सहभागिता दर्ज की और मतदान का आंकड़ा 59.28 प्रतिशत पर जाकर चुनाव संपन्न हुआ. कस्बे के सभी 6 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

फर्जी मतदान में तीन गिरफ्तार
निकाय चुनाव के दौरान कस्बे के चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने अपने प्रवर्तन में फर्जी तरीक़े से मतदान का प्रयास कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वार्ड नंबर 8 व 14 में दूसरे के नाम पर फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर रहे दो व्यक्तियों की जांच कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 पर फर्जी राशन कार्ड लेकर मतदान करने आये. एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मताधिकार से वंचित रहीं भाजपा प्रत्याशी
मतदाता सूची में कई स्थानों पर मतदाताओं के नाम अंकन आदि में गड़बड़ी को लेकर कई स्थानों पर कहासुनी चलती रही. इसी क्रम में नगर पंचायत की भाजपा प्रत्याशी रेणु सिंह का नाम भी सूची से गायब था. इसे लेकर मतदान केंद्र पर काफी देर तक जिच चलती रही.अंततः भाजपा प्रत्याशी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकीं.
चाय पान को तरसे लोग 
निकाय चुनाव के दौरान कस्बे में पूरी तरह बंदी रही. आलम ये था कि प्रत्याशियों की सुविधाओं से परहेज करने वालों को दिन पर्यंत चाय तक नही मिली. वहीं पान गुटखा के शौकीन भी एक दूसरे से इसके बारे में पूछताछ करते नजर आये. कई लोग दूरदराज से कुछ खरीद कर लाते दिखाई दिये.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’