सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को खेजुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 15,000 रुपये पुरस्कार घोषित अपराधी मुरारी पुत्र पूर्णमासी निवासी रामपुर तिरनई, थाना उभांव, जिला बलिया को उसके अन्य साथी मुन्ना और कैलाश के साथ 73 हजार रुपये नकद, जेवरात, मोबाइल व दो अवैध कट्टे कारतूस के साथ फिरोजपुर प्राथमिक पाठशाला थाना क्षेत्र खेजुरी से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने सिकन्दरपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर व जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में दर्जनों चोरियां करने की बात भी स्वीकार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरारी के गिरफ्तारी हेतु पूर्व में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 15,000 हजार का पुरस्कार भी घोषित किया गया था.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का नाम मुरारी उर्फ मुरली पुत्र पूर्णमासी मुसहर निवासी रामपुर तिरनई, थाना उभांव, जनपद बलिया, कैलाश मुसहर पुत्र केदार मुसहर, निवासी बड़का गांव, थाना चितबड़ागांव, जनपद बलिया और मुन्ना उर्फ कालीचरण पुत्र बली उर्फ सुक्खु निवासी बड़ागांव, थाना चितबड़ागांव, जनपद बलिया का बताया गया हैं.
पुलिस ने इनके पास से 76,000 रुपये नगद, पायल, जोड़ा बिछिया, तीन नाक की कील, एक अंगुठी, एक मंगलसूत्र, एक चैन और एक कान का टॉप बरामद किया हैं. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल रत्नाकर सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल उदय भान यादव, कांस्टेबल अश्विनी सिंह, थाना खेजुरी व उपनिरीक्षक अमरजीत यादव व कांस्टेबल मनोज यादव थाना सिकन्दरपुर मौजूद रहें.