बलिया. रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गंगा नदी में डूबने के एक व्यक्ति और उसके पालतू गधे की मौत हो गई। दोनों का ही शव शुक्रवार को पानी में उतराया हुआ मिला।
जानकारी के मुताबिक रामपुर गांव का निवासी सुभाष रजक काली मंदिर के पास अपना गधा चराने ले गया था। शनिवार की शाम को गधा पानी पीने के लिए नदी में उतरा जहां फिसल कर पानी में चला गया। निकलने की कोशिश में वह जलकुंभियों में फंसता गया।
गधे को बचाने के प्रयास में सुभाष रजक (38 वर्ष) पानी में उतरे लेकिन वह भी डूब गए। सुभाष रजक को तलाशने की काफी कोशिश की गई लेकिन शनिवार शाम को उनका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने पर निराश होकर परिजन और ग्रामीण वापस लौट गए थे।
रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणों को सुभाष और उनके गधे दोनों के ही शव पानी में उतराए हुए दिखे। उन्होंने शव को बाहर निकाल कर सुभाष रजक की पत्नी और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस ने सुभाष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।