बलिया. जिले के 17 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पिछले 2 माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है, इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर बृजेश मिश्रा ने संबंधित विद्यालयों से वेतन बिल कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए नोटिस भेजा है.
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर बृजेश मिश्र ने जनपद के लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज, श्री सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज कोटवा नारायणपुर, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज खंडवा, जनता इंटर कॉलेज नवानगर, पीडी इंटर कॉलेज गायघाट, चैन राम बाबा इंटर कॉलेज सहतवार, लंगरटू बाबा इंटर कॉलेज हरिहर, काला नरहरी बाबा इंटर कॉलेज करण छपरा, राम नाथ पाठक इंटर कॉलेज मुरारपट्टी, शिव प्रसाद नरेशजी इंटर कॉलेज संत नगर डीहवा, उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडवा, सुदर्शन कृषक इंटर कॉलेज कीड़ी हरापुर, पराशर मुनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासिया बिसौली, खेतेश्वर नाथ कुंवर सिंह इंटर कॉलेज छितौनी छाता, अमर शहीद कौशल कुमार इंटर कॉलेज नारायणगढ़, नरही जी इंटर कॉलेज रसड़ा, राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुकान को जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र भेजकर 3 दिनों के अंदर कारण स्पष्ट करने को कहा है कि किस कारण शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन बिल भुगतान के लिए 2 माह से प्रस्तुत नहीं किया गया है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि वेतन वितरण अधिनियम 1971के तहत शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का वेतन भुगतान अगले महीने के 20 तारीख तक हो जाना चाहिए परंतु उपरोक्त विद्यालयों की ओर से दो माह से वेतन भुगतान के लिए बिल प्रस्तुत नहीं किया गया है. कारण स्पष्ट न होने की परिस्थिति में वेतन भुगतान करना जिला विद्यालय निरीक्षक की जिम्मेदारी है. कारण बताओ नोटिस का जवाब समय से न मिलने पर नियम संगत तरीके से वेतन भुगतान की कार्यवाही कर दी जाएगी.
30 जून तक बंद रहेंगे सभी मदरसे, ऑनलाइन होगा पठन-पाठन
बलिया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि कोरोना की वजह से 30 जून तक समस्त मदरसे बन्द रहेंगे. इस दौरान मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से पहली कक्षा से 8वीं तक समस्त अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों में आनलाईन पठन-पाठन के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने सभी मदरसा प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है. कोविड 19 के प्रोटोकाल से सम्बन्धित समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद की भांति मदरसे में आनलाईन पठन-पाठन प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें.