सरयू नदी ने खतरा बिंदु किया पार, बना परेशानी का सबब

बांसडीह तहसील के कोटवा, मनियर बाजार, मलाहीचक सहित आस पास के गांवों में तेजी से सरयू का पानी बढ़ रहा है। जिसके कारण बिजली तक काट दी गई है। स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं। जहां लोगों में भय व्याप्त है। सुल्तानपुर ,रिगवन छावनी, सहित अन्य गांव के लोग दिक्कतों में हैं। नाव की कोई व्यवस्था अभी तक नही हुई है। ना ही कोई अधिकारी कही भी नजर कर रहा है। बाढ़ पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया हैं।

सुरेमनपुर से अमरशहीद कौशलकुमार के गांव नारायणगढ़ सहित दर्जनों गांवों का इकलौता रास्ता गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

ग्रामीणों का आरोप है कि इसके मरम्मत के पैसे सरकार ने स्वीकृत किए, लेकिन सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. कुछ कुछ काम करके मरम्मत के नाम की रस्म अदायगी कर दी गई और आए धन का बंदरबांट कर लिया गया. ऐसा ग्रामीणों का आरोप है.

संपर्क मार्ग पर पीच न होने से ग्रामीणों को परेशानी

मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत असना गांव में मनियर सिकंदरपुर मार्ग से सूरूज सिंह के घर के पास एक संपर्क मार्ग गया है जिसको पीच कर दिया गया है लेकिन मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी तक उसे बिना पीच के ही छोड़ दिया गया है. जिससे राहगीरों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.