धीरज सिंह सर्वसम्मति से शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुने गए

मंगलवार को डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बैरिया शिक्षा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने जनपद व प्रदेश के पदाधिकारियों के मौजूदगी में इन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया.

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ मिलाकर करेगा काम, नई कार्यकारिणी की घोषणा

प्रदेश अध्यक्ष अवधेश मिश्र ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी हमे प्राप्त है वह सब संगठन के बूते ही मिला हैं. इस संगठन की नीव 1973 में पड़ी जब इतना संसाधन नही था. उस समय से संघर्षों के बल पर ही हमलोग यहां तक पहुंचे हैं. संघर्ष कभी हारता नही है, देर सबेर सफलता अवश्य मिलती हैं. उसी प्रकार आप की पेंशन भी देर सबेर अवश्य मिलेगी. संगठन उसकी लड़ाई लड़ रहा हैं.

पीजी कॉलेज दुबे छपरा में अपनी मांगों को लेकर छात्र बैठे अनशन पर, शिक्षकों की वार्ता रही विफल

अनशन पर बैठे छात्रों का आरोप है कि बी ए द्वितीय व तृतीय वर्ष के भूगोल व सैन्य विज्ञान विषयों के प्रायोगिक परीक्षा में 75% से अधिक छात्रों को 80 अंकों के परीक्षा में 26 या 27 नंबर तथा 40 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा में 15-16 अंक प्रदान किया गया है.

बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ाने के लिए शिक्षक, शिक्षा मित्रों को दी गई ट्रेनिंग

दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा के निर्देशन में

प्रशिक्षक डॉ.अब्दुल अव्वल, अल्ताफ अहमद, अम्बरीश ओझा, नित्यानंद तिवारी,अमित सिंह ने प्रोजेक्टर और गतिविधियों के माध्यम से निपुण भारत मिशन के बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को बच्चों में बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया.

कुँवर सिंह पी जी कॉलेज बलिया में आठ शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति

प्रो. सिंह के अनुसार-यह महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व क़ी बात है. इससे निश्चित रुप में महाविद्यालय क़ी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी एवं शोध एवं परियोजना के माध्यम से भावी पीढ़ी के लिये नये-नये अवसर उपलब्ध होंगे.

आत्महत्या की धमकी को हल्के में ना लें: प्रो तुषार सिंह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ तुषार सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा आत्महत्या एशिया में होती है, जिसमें चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. व्यक्तियों के जीवन में आने वाली परेशानियां और उससे निपटने के तरीकों में जब असंतुलन होता है तो व्यक्ति आत्महत्या की ओर बढ़ने लगता है.

सांसद नीरज शेखर व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षकों को किया सम्मानित

दुबहर क्षेत्र के शिक्षकों प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रताप सिंह व शिक्षामित्र ज्ञान प्रकाश मिश्रा को प्रशस्ति पत्र व सम्मान मिलने पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा.

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान और संगोष्ठी का आयोजन

मुख्य अतिथि के रूप में हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.लल्लन सिंह उपस्थित रहें और उन्होंने कहा कि मैं इस विश्वविद्यालय का आजीवन सदस्य के रूप में कार्य करूंगा और इस विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए सतत प्रयत्नशील रहूंगा.

शिक्षक दिवस पर समाज के नव निर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी हुआ आयोजन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आत्रेय मिश्र उपजिलाधिकारी बैरिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होता है. साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना भी की.

शिक्षक दिवस पर बलिया के 44 शिक्षक हुए सम्मानित

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि सभी अध्यापक अपने दायित्वों को समझें और उसका निर्वहन ईमानदारी से करें.

ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

कार्यक्रमको संबोधित करते हुए जिला महासचिव विष्णु कुमार मिश्र ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अपने सांस्कृतिक एवं धार्मिक गौरव से परिचित कराते हुए उनके अंदर संस्कार का बीजारोपण करना चाहिए एवं संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप एक आदर्शवाद चरित्रवान एवं संस्कारवान समाज का स्थापना करनी चाहिए.

शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

शासन के निर्देशानुसार शिक्षक दिवस पर आज पांच सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में राज्य शिक्षक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे.

इंटर कॉलेज बैरिया में दूसरे दिन भी वेतन की मांग को लेकर धरना पर बैठे रहे शिक्षक, पढ़ाई-लिखाई ठप

बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के डेढ़ दर्जन शिक्षक मंगलवार को दूसरे दिन भी पठन-पाठन से विरत रहते हुए विद्यालय परिसर में वेतन की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

ग्रुप’ ए ‘से कक्षा नर्सरी की कक्षा अध्यापक श्वेता राय को और गरिमा सिंह , ग्रुप’ बी ‘ से’ कक्षा सातवीं ‘ब ‘ की कक्षा अध्यापक प्रवीण यादव, ग्रुप ‘सी ‘ से कक्षा पांचवीं ‘अ’ की कक्षा अध्यापक घनश्याम पांडे, और ग्रुप ‘ डी’ से कक्षा नवी ‘अ ‘ के कक्षा अध्यापक डी.के. कुमार को विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता, उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे, के द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.